वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त विशाल कुमार बिन्द गिरफ्तार


वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त विशाल कुमार बिन्द गिरफ्तार
आज दिनांक 03.09.2025 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मेहदीगंज अंडरपास के पास से मु0अ0सं0 215/2025 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त विशाल कुमार बिन्द पुत्र भरत बिन्द निवासी ग्राम गौर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र-24 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त उपरोक्त चोरी करने का अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह संचालित करता है, जो जनपद स्तर पर सक्रिय रहकर आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ हेतु चोरी, खरीद-फरोख्त एवं जालसाजी जैसे अपराध करता है। इसके विरुद्ध थाना मिर्जामुराद एवं थाना जंसा पर गैंगेस्टर एक्ट सहित आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
अपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0 0104/2024, धारा 379 भा0द0वि0, थाना जंसा, कमि0 वाराणसी ।
मु0अ0सं0 0257/2024, धारा 303(2) बीएनएस, थाना जंसा, कमि0 वाराणसी ।
मु0अ0सं0 0085/2024, धारा 406, 323/504/506 भा0द0वि0, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी।
मु0अ0सं0 0005/2025, धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/336(3)/338/340(2) बीएनएस, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी।
मु0अ0सं0 0006/2025, धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी।
मु0अ0सं0 0215/2025, धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त संदीप कुमार गिरफ्तार अपहृता पीड़िता सकुशल बरामद

वाराणसी थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश थाना रोहनिया व साईबर क्राईम कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुल 29 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार
