•   Sunday, 18 Jan, 2026
Varanasi Police Station Sindhora Police arrested an employee of Spandana Sptruti Financial Limited i

वाराणसी थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के कर्मचारी द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के कर्मचारी द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया

आज दिनांक 17.01.2026 को थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड शाखा सिंधोरा के कर्मचारी द्वारा वित्तीय अनियमितता करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0–210/2025, धारा 316(5), 318(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त अभिषेक गोंड पुत्र दिलीप कुमार गोंड, निवासी भगवानपुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 22 वर्ष, को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि थाना सिंधोरा पर स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड, सिन्धोरा शाखा के प्रबंधक द्वारा लिखित सूचना दी गई कि कंपनी ग्रामीण महिलाओं को छोटे-छोटे व्यवसाय हेतु समूहों के माध्यम से ऋण प्रदान करती है तथा साप्ताहिक किस्तों के रूप में धन संग्रह करती है। शाखा स्तर पर महिला ग्राहकों से अनियमित धन वसूली की शिकायतें प्राप्त होने पर इंटरनल ऑडिट कराया गया। 
ऑडिट जांच में शाखा के ऋण अधिकारी राहुल कुमार एवं अभिषेक गौड़ द्वारा महिला ग्राहकों को बहला-फुसलाकर एवं झूठ बोलकर महिला समूहों से वसूल की गई ऋण किस्तों की राशि कंपनी खाते में जमा न कर स्वयं गबन किए जाने की पुष्टि हुई। 
जांच में दोनों कर्मचारियों द्वारा कुल ₹3,23,541/- की धनराशि का गबन किए जाने का तथ्य प्रकाश में आया। राशि वापस करने का अवसर दिए जाने के बावजूद अभियुक्तों द्वारा धनराशि लौटाने से इनकार किया गया।

उपरोक्त तथ्यों के आधार पर संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं गबन के संबंध में थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभिषेक गोंड को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य अभियुक्त राहुल कुमार की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)