•   Friday, 03 Oct, 2025
Varanasi Sigra police arrested two accused for possessing illegal weapons including 1 illegal countr

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा अवैध असलहा रखने वाले दो अभियुक्तगण को मय 1 नाजायज देशी तमंचा 0.315 बोर व 1 पिस्टल 0.32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर व 2150/- रूपये व एक फोन LAVA व एक आईफोन के साथ किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा अवैध असलहा रखने वाले दो अभियुक्तगण को मय 1 नाजायज देशी तमंचा 0.315 बोर व 1 पिस्टल 0.32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर व 2150/- रूपये व एक फोन LAVA व एक आईफोन के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु०अ०सं०-0388/2025 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. दीपक राजभर पुत्र विनोद राजभर निवास के बारे में बताया कि मेरा मूल निवास ग्राम ओगनी पल्हना थाना देवगांव जिला आजमगढ़ व हाल पता पंजाबी बाग आदमपुर राववाली जालंधर (पंजाब) उम्र लगभग 22 वर्ष, 2. साहिल पुत्र अजय शर्मा निवासी ग्राम बुलंदपुर पोस्ट पठानकोट थाना मकसुदा जनपद जालंधर (पंजाब) उम्र लगभग 20 वर्ष को अमूल डेरी मोड के आगे रेलवे फाटक के सामने पार्क में थाना सिगरा क्षेत्र से दिनांक 02/10/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक 02.10.2025 को मुखबिर खास ने सूचना दिया कि अमूल डेयरी मोड़ के आगे

रेलवे फाटक के सामने वाले पार्क के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े है, जिसने पास नाजायज असलहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुँच कर देखा तो दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे और पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये कि पुलिस वालों ने एकबारगी दबिश देकर हिकमत अमली से घेर घारकर आवश्यक विधिक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों में से नाम, पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्तियों ने सकपकाते हुए बताया कि हम लोग आप लोगों को देखकर डर गये थे, इसलिए भागने लगे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो उनके पास से दो अवैध तमंचा व कारतूस व जामा तलाशी से 2150/-रू0 व दो मोबाइल फोन आईफोन व लावा कंपनी का बरामद हुआ उक्त बरामदगी। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-

1. दीपक राजभर पुत्र विनोद राजभर मूल निवास ग्राम ओगनी पल्हना थाना देवगांव जिला आजमगढ़ व हाल पता पंजाबी बाग आदमपुर राववाली जालंधर (पंजाब) उम्र 22 वर्ष।

2. साहिल पुत्र अजय शर्मा निवासी ग्राम बुलंदपुर पोस्ट पठानकोट थाना मकसुदा जनपद जालंधर (पंजाब) उम्र 20 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः अमूल डेरी मोड के आगे रेलवे फाटक के सामने पार्क में थाना सिगरा क्षेत्र से, दिनांक 02/10/2025 को

बरामदगी का विवरण-

(1) 01 नाजायज देशी तमंचा 0.315 बोर ।

(2) 01 पिस्टल 0.32 बोर।

(3) 02 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर।

(4) 2150/- रूपये (जामा तलाशी)।

(5) एक फोन LAVA कंपनी का।

(6) एक आईफोन रंग काला।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

2. उ0नि0 मनोज कुमार थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

3. उ0नि0 ओम प्रकाश थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

4. उ0नि0 अवधेश कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. आरक्षी गौरव कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

6. आरक्षी अखिलेश प्रताप थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

7. आरक्षी दिलीप थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

8. आरक्षी विकास थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

9. आरक्षी आजाद थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन

कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)