वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर लेकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार


वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर लेकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-368/2025 धारा- 137 (2)/87 बीएनएस से संबंधित अपहृता की बरामदगी करते हुए अभियुक्त अश्विनी कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह पुत्र नीरज सिंह निवासी माधव पट्टी पोस्ट कजगांव जिला जौनपुर हालपता एन / 251 डी 4 विश्वनाथ पुरी कलोनी नवादा सुंदरपुर थाना भेलूपुर उम्र 22 वर्ष को दिनांक- 29.09.2025 को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी द्वारा की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक:- 24.09.2025 को वादी मुकदमा द्वारा अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले
जाने के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा अपहृता को बरामद करते हुए मु0अ0सं0-368/25 धारा- 137(2)/87 बीएनएस से सम्बंधित अभियुक्त अश्विनी कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह पुत्र नीरज सिंह निवासी माधव पट्टी पोस्ट कजगांव जिला जौनपुर हालपता एन /251 डी 4 विश्वनाथ पुरी कलोनी नवादा सुंदरपुर थाना भेलूपुर उम्र 22 वर्ष को दिनांक- 29.09.2025 को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण - अश्विनी कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह पुत्र नीरज सिंह निवासी माधव पट्टी पोस्ट कजगांव जिला जौनपुर हालपता एन /251 डी 4 विश्वनाथ पुरी कलोनी नवादा सुंदरपुर थाना भेलूपुर उम्र 22 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण- 01 नफर अपहृता की बरामदगी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. सुधीर कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
2. उ0नि0 धीरज कुमार महमूरगंज थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
3. का० सचिन थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
4. म0का0पूजा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी