•   Saturday, 30 Aug, 2025
Varanasi police station Shivpur police team arrested wanted accused Jai Prakash Patel alias Batthu i

वाराणसी थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त जय प्रकाश पटेल उर्फ बत्थू को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त जय प्रकाश पटेल उर्फ बत्थू को किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-399/2025 धारा 105 बी०एन०एस० थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त जय प्रकाश पटेल उर्फ बत्थू पुत्र स्व० लालजी निवासी बसही थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक-29.08.2025 को समय करीब 06.20 बजे घर के पास बसही थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक 28.08.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने दिनांक-26.08.2025 को विपक्षी जयप्रकाश पटेल द्वारा अकारण ही वादी के पुत्र दिनेश को लात-घूसों से मारने-पीटने व पैर से गले को दबा देने जिससे तबीयत बिगड़ने पर बी०एच०यू० हास्पटिल में इलाज के दौरान वादी के पुत्र की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया, जिसके के आधार पर थाना शिवपुर में मु0अ0सं0-0399/2025 धारा 105 बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 अशोक कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।

विवरण पूछताछ- अभियुक्त जय प्रकाश पटेल उर्फ बत्थू ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक-26.08.2025 की शाम करीब 05:00 बजे के बाद में बसही पोखरे पर पहुंचा तो देखा कि दिनेश अपने पिता से शराब पीकर झगड़ा कर रहा है। जब मैंने समझाने का प्रयास किया तो मुझे भी अपशब्द कहने लगा जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने दिनेश को एक झापड़ मार दिया। फिर जब मैं दिनेश को पकड़कर उसके घर ले जा रहा था तो घर के सामने गली में आते ही वो और उग्र हो गया। मैंने धक्का दे दिया जिससे दिनेश गिर गया और मैं उसके बाद वहां से चला गया। अगले दिन शाम को मुझे पता चला कि दिनेश की मृत्यु हो गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

जय प्रकाश पटेल उर्फ बत्थू पुत्र स्व० लालजी निवासी बसही थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उम्र करीब 30 वर्ष।

गिरफ्तारी दिनांक, समय व स्थान दिनांक 29.08.2025 को समय करीब 06.20 बजे, घर के पास बसही

थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से।

आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 399/2025 धारा 105 बी0एन0एस० थाना शिवपुर कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1- उ0नि0 अशोक कुमार सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2- हे0का0 आलोक सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

3- का० यशवंत थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)