वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अंर्तजनपदीय मोबाइल चोर गिरफ्तार 6 अदद चोरी की मोबाइल बरामद


वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अंर्तजनपदीय मोबाइल चोर गिरफ्तार 6 अदद चोरी की मोबाइल बरामद
पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन , अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन व सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट कमि0 वाराणसी के पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध "जीरो टालरेन्स" की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने तथा अभियोगो में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कैण्ट की टीम द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग में अंर्तजनपदीय मोबाइल चोर चोरी के 06 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.प्रताप सिंह यादव पुत्र छोटे लाल यादव निवासी ग्राम दलपतपुर दुवारी थाना गजनेर कानपुर देहात उम्र करीब 44 वर्ष
पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास का विवरण-
1.मु0अ0सं0 477/2025 अंतर्गत धारा 303(2) बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना कैण्ट वाराणसी
2.मु0अ0सं0 202/2025 अंतर्गत धारा 25(1B) आयुध अधि थाना खैराबाद सीतापुर
3.मु0अ0सं0 459/2024 अंतर्गत धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
4.मु0अ0सं0 460/2024 अंतर्गत धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
5.मु0अ0सं0 465/2024 अंतर्गत धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक घटना- 25/08/2025 समय 22.45 व स्थान चंद्रिका देवी मंदिर शक्ति मार्ग रोड के पास
*बरामदगी का विवरण*-
1. 06 अदद एण्ड्राइल मोबाइल स्मार्टफोन
2.जामा तलाशी से प्राप्त कुल - 60 रू0 चिटबंदी
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी
2.उ0नि0 प्रवेश कुंतल
3.उ0नि0 अभिषेक सिंह
4.का0 आशीष मिश्रा
5.का0 नागेन्द्र

वाराणसी थाना मण्डुआडीह पुलिस टीम द्वारा 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये के साथ 3 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
