बनारस स्टेशन की गेट के सामने SOG-2 द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई अवैध वाहन स्टैण्ड संचालन के विरुद्ध एसीपी मुख्यालय/ट्रैफिक पुलिस का भी रहा सहयोग
हेल्पलाइन (9670705555) पर प्राप्त सूचना के आधार पर बनारस स्टेशन की गेट के सामने अवैध वाहन स्टैण्ड संचालन के विरुद्ध एसीपी मुख्यालय/ट्रैफिक पुलिस व SOG-2 द्वारा की गई कार्रवाई।
> पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर बनारस स्टेशन की गेट के सामने रास्ते पर अवैध वाहन स्टैण्ड संचालन की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान लेकर की गई कार्यवाही।
> सूचना की पुष्टि उपरांत एसीपी ट्रैफिक वाराणसी द्वारा एसओजी-02 टीम एवं पुलिस बल के साथ दबिश दी गई।
> कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से पार्क कुल 04 चारपहिया वाहन पाए गए।
> कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग व टैक्सी स्टैंड संचालन के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा यातायात व्यवस्था बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
> सीज किए गए वाहनों का विवरण-
1. UP65CE1557
2. UP65ED7897
3. UP52BM3609
4. UP65AN1442
आज दिनांक 19.01.2026 पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर प्राप्त सूचना के आधार पर बनारस स्टेशन के गेट के सामने सड़क पर अवैध रूप से वाहन स्टैण्ड संचालन के विरुद्ध त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की गई।
सूचना मिलते ही प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसीपी मुख्यालय/ट्रैफिक वाराणसी के नेतृत्व में एसओजी-02 टीम एवं पुलिस बल द्वारा मौके पर दबिश दी गई।
स्थल पर की गई जांच में यातायात बाधित करते हुए अवैध रूप से पार्क कुल 04 चारपहिया वाहन पाए गए, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया गया। सीज किए गए वाहनों में क्रमशः UP65CE1557, UP65ED7897,
UP52BM3609 एवं UP65AN1442 शामिल हैं। कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग एवं टैक्सी स्टैण्ड संचालन के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मीडिया सेल
वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्री कुम्भा महादेव मंदिर का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
