वाराणसी की रहने वाली एक महिला जो अपना बैग जो की ऑटो से उतरते वक्त अपना बैग ऑटो में भूल गयी, जिसमें झुमका एक सेट, दो पीस ऑगुठी, दो पीस सोने की चैन, चार सेट चॉदी का पायल आदि समान थे। 2 घण्टे के अन्दर कमाण्ड सेन्टर के दर्जनों कैमरे की मदद से ढूढ़कर सुपुर्द क
वाराणसी की रहने वाली एक महिला जो अपना बैग जो की ऑटो से उतरते वक्त अपना बैग ऑटो में भूल गयी, जिसमें झुमका एक सेट, दो पीस ऑगुठी, दो पीस सोने की चैन, चार सेट चॉदी का पायल आदि समान थे। 2 घण्टे के अन्दर कमाण्ड सेन्टर के दर्जनों कैमरे की मदद से ढूढ़कर सुपुर्द कराया गया
आज दिनांक 29 दिसम्बर, 2025 को जनपद वाराणसी की रहने वाली एक महिला जो की भोजूबीर सब्जी मण्डी से ऑटो में बैठी और बस स्टैण्ड पर उतरते वक्त अपना बैग ऑटो में भूल गयी, जिसमें झुमका एक सेट, दो पीस ऑगुठी, दो पीस सोने की चैन, चार सेट चॉदी का पायल आदि समान थे, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रूपये थी।
अपर पुलिस उपायुक्त काशी/नोडल कमाण्ड सेन्टर सिगरा महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में कमाण्ड सेन्टर सिगरा में नियुक्त पुलिस टीम के द्वारा 02 घण्टे के अन्दर भोजूबीर सब्जी मण्डी से बस स्टैण्ड के बीच लगे दर्जनों लोकेशन कैमरों व ए.एन.पी.आर. की मदद से ऑटो की पहचान किया गया एवं बैग में जो उपर्युक्त सामान थे बरामद कर आवेदिका को सुपुर्द किया गया। आवेदिका द्वारा खुशी जाहिर करते हुए वाराणसी पुलिस व कमाण्ड सेन्टर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 राजेश सिंह, प्रभारी कमाण्ड सेन्टर सिगरा, कमि० वाराणसी।
2. हे०का० अनुपम सिंह, कमाण्ड सेन्टर सिगरा, कमि० वाराणसी।
3. का0 भूपेन्द्र कुमार, कमाण्ड सेन्टर सिगरा, कमि० वाराणसी।
4. का0 ओम प्रकाश साह, कमाण्ड सेन्टर सिगरा, कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
नव वर्ष पर श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन, शहर की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा जनता में पुलिस उपस्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से काल भैरव मंदिर, मैदागिन चौराहा, काशी विश्वनाथ मंदिर आदि स्थानों एवं गंगा घाटो पर भ्रमण
वाराणसी की रहने वाली एक महिला जो अपना बैग जो की ऑटो से उतरते वक्त अपना बैग ऑटो में भूल गयी, जिसमें झुमका एक सेट, दो पीस ऑगुठी, दो पीस सोने की चैन, चार सेट चॉदी का पायल आदि समान थे। 2 घण्टे के अन्दर कमाण्ड सेन्टर के दर्जनों कैमरे की मदद से ढूढ़कर सुपुर्द क
