•   Monday, 29 Dec, 2025
Major action by the police team of Varanasi Police Station Sarnath Commissionerate Varanasi accused related to codeine cough syrup arrested.

वाराणसी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु 0सं0अ00623/2025 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2),208 BNS व 26 (d) NDPS ACT व बढोत्तरी धारा 61(2) BNS में संबंधित नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 02 उनके पास से 01 अदद चेकबुक, 01 अदद मोहर पीडी फार्मा, 01 अदद लेटर पैडबुक पीडी फार्मा, 120 अदद पीडी फार्मा का हस्ताक्षरयुक्त बिल, 01 अदद एटीएम HDFC BANK, 01 अदद लैपटाप एवं 01 अदद मोबाइल फोन बरामदग कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है।

पुलिस आयुक्त वाराणसी व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन के कुशल पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ कमि० वाराणसी के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, वांछित अपराधियों, चोर, स्नैचरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.12.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. विष्णू कुमार पाण्डेय पुत्र संजय कुमार पाण्डेय निवासी सा 8/34-15 तिसरिया परशुराम थाना सारनाथ वाराणसी को दिनांक 27.12.2025 को समय 18.50 बजे सारनाथ रेलवे स्टेशन के पास से व अभियुक्त 2. लोकेश अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल निवासी मोहिनी कुंज महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी को दिनांक 27.12.2025 को समय 22.00 बजे थाना सारनाथ से नियमानुसार हिरासत पुलिस लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 18.12.2025 को आवेदक जुनाब अली औषधि निरीक्षक वाराणसी के द्वारा एक किता प्रा०पत्र बावत प्रोपराईटर फर्म मेसर्स पी०डी० फार्मा द्वारा प्रदत्त औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का दुरूपयोग कर कोडीनयुक्त औषधियों को बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श के विधिक औपचारिकताओं को पूर्ण किये बिना खुले बाजार में नशे के प्रयोगार्थ विक्रय करने व छल के प्रयोजन से कूटरचना करने, कूटरचित क्रय-विक्रय बिजको को फर्जी जानते हुए कोडीनयुक्त औषधियो के क्रय-विक्रय हेतु प्रयोग में लाने, लोकसेवक द्वारा अपराध के अन्वेषण के प्रयोजन के लिये उपस्थित होने के निर्देश की जानबूझकर अवज्ञा करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 623/2025 धारा 318(2), 318(4),338,336(3),340(2),208 BNS व 26 (d)  NDPS ACT बनाम विष्णु कुमार पाण्डेय पुत्र संजय कुमार पाण्डेय निवासी सा 8/34-15 तिसरिया परशुराम

पकदमा थाना सारनाथ वाराणसी के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 दुर्गेश सिंह को सुपुर्द हुयी। जिसमें श्रीमान् अपर पुलिस आयुक्त वरूणा जोन व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही कोडिन जुफ्त अभियुक्तो के विरूद्ध चलाते हुये दिनांक 27.12.2025 को थाना हाजा से उ0नि0 दुर्गेश सिंह मय हमराही उ0नि0 मीनू सिंह, हे0का0 विनीत सिंह, हे0का0 दिलीप यादव, हे0का0 पंकज सिंह, का0 सौरभ तिवारी, का0 कन्हैया खरवार व हस्वबुल तलब थानाध्यक्ष मय हमराही उपरोक्त में आरोपी विष्णू कुमार पाण्डेय पुत्र संजय कुमार पाण्डेय निवासी सा 8/34-11 2 गुराम थाना सारनाथ वाराणसी की तलाश में मामूर होकर आरोपी की फोटो से तस्दीक करते हुए ऊ. रनाथ रेलवे स्टेशन के पास से पकडा गया। अपराध के अन्वेषण के क्रम में विस्तृत व गहन पूछताछ के लिए आरोपी को थाना हाजा पर लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम को क्रमवार बताया गया जिसके आधार पर अभियोग उपरोक्त में अभियुक्तगण 1. लोकेश अग्रवाल 2. शुभम जायसवाल व 3. प्रतीक गुजराती द्वारा योजनाबद्ध तरीके से छल, जालसाजी के उद्देश्य से कूटरटित दस्तावेज तैयार कर कोडीन युक्त सीरप की बिक्री कर अनैतिक लाभ प्राप्त करने के लिए अभियोग की प्रथम सूचना रिपोर्ट मे अंकित धाराओं के साथ साथ धारा 61 (2) BNS का भी अपराध कारित किया गया है जिसके कारण अभियोग में अभियुक्तगण 1. लोकेश अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल निवासी मोहिनी कुंज महमूरगंज (लोकेश फार्मास्यूटिकल) 2. शुभम जायसवाल पुत्र भोला प्रसाद जायसवाल निवासी प्रहलाद घाट वाराणसी (न्यू बृद्धि फार्मा) व 3. प्रतीक गुजराती पुत्र अज्ञात पता शिल्पी फार्मा सप्तसागर दवामण्डी का नाम प्रकाश मे लाते हुए धारा 61 (2) BNS की वृद्धि की गयी तथा धारा 318 (2) BNS को धारा 319 (2) BNS में तरमीम करते हुए अभियुक्त विष्णू कुमार पाण्डेय उपरोक्त को मुकदमा उपरोक्त से अवगत कराते हुए समय करीब 18.50 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। ततपश्चात मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त लोकेश अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल निवासी मोहिनी कुंज महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी (लोकेश फार्मास्यूटिकल) को थाना हाजा पर पूछताछ हेतु तलब किया गया। बाद पूछताछ अभियुक्त की अपराध में संलिप्तता पाए जाने के कारण अभियुक्त को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से अवगत कराते हुए समय करीब 22.00 बजे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करअभियोग उपरोक्त से संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी हेतु समय करीब 22.25 बजे पुलिस टीम रवाना होकर अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के रिहायशी मकान मोहिनी कुंज कालोनी महमूरगंज व अभियुक्त की दुकान पर पहुंच कर अभियोग से सम्बन्धित साक्ष्य/दस्तावेजों की बरामदगी की गयी जिसका विवरण इस प्रकार है-- 01 अदद चेकबुक, 01 अदद मोहर पीडी फार्मा, 01 अदद लेटर पैडबुक पीडी फार्मा, 120 अदद पीडी फार्मा का हस्ताक्षरयुक्त बिल, 01 अदद एटीएम HDFC BANK, 01 अदद लैपटाप एवं 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण से पूछताछ की जी रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. विष्णू कुमार पाण्डेय पुत्र संजय कुमार पाण्डेय निवासी सा 8/34-15 तिसरिया परशुराम थाना सारनाथ वाराणसी।

2. लोकेश अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल निवासी मोहिनी कुंज महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी।

गिरफ्तारी दिनांक, समय व स्थान-

दिनांक- 27.12.2025 को अभियुक्त विष्णु को समय करीब 18.50 बजे सारनाथ रेलवे स्टेशन के पास से व अभियुक्त लोकेश अग्रवाल को दिनांक 27.12.2025 को समय करीब 22.00 बजे थाना सारनाथ से गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी-

अभियुक्त लोकेश अग्रवाल के पास से 01 अदद चेकबुक, 01 अदद मोहर पीडी फार्मा, 01 अदद लेटर पैडबुक पीडी फार्मा, 120 अदद पीडी फार्मा का हस्ताक्षरयुक्त बिल, 01 अदद एटीएम HDFC BANK, 01 अदद लैपटाप एवं 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 0623/2025 धारा 318(2), 318(4),338,336(3), 340 (2), 208 BNS व 26 (d) NDPS ACT व बढोत्तरी धारा 61 (2) BNS थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. विदुष सक्सेना सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल सारनाथ

2. SO पंकज कुमार त्रिपाठी थाना सारनाथ कमि० वाराणसी

उ0नि0 दुर्गेश सिंह थाना सारनाथ कमि० वाराणसी 4.

उ0नि0 देवेन्द्र सिंह थाना सारनाथ कमि० वाराणसी 5.

म0उ0नि0 मीनू सिंह थाना सारनाथ कमि० वाराणसी 6.

हे0का0 विनीत सिंह थाना सारनाथ कमि० वाराणसी 7.

हे०का० दिलीप यादव थाना सारनाथ कमि० वाराणसी 8.

हे0का0 पंकज सिंह थाना सारनाथ कमि० वाराणसी 9.

10. हे0का0 अमित सिंह थाना सारनाथ कमि० वाराणसी

11. का० सौरभ तिवारी साइबर टीम थाना सारनाथ कमि० वाराणसी

12. का० कन्हैया खरवार थाना सारनाथ कमि० वाराणसी

13. का० चन्द्रेशखर साइबर थाना कमि० वाराणसी

14. का० पंकज कुमार सर्विलांस सेल कमि० वाराणसी

कोडीन कफ सिरप डाइवर्जन और मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट

अपराध की कार्यप्रणाली (Modus Operandi):

बांग्लादेश व अन्तर्राज्जीय जनपदो में शराब के विकल्प के रूप में कोडीन युक्त सीरप की तस्करी कर 10 गुना मुनाफा कमाना। इस अपराध को अंजाम देने के लिए एक सुव्यवस्थित नेटवर्क का उपयोग किया गया, जिसे नीचे दिए गए इन्फोग्राफिक फ्लोचार्ट के माध्यम से समझा जा सकता है:

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)