•   Tuesday, 30 Dec, 2025
Varanasi's Baragaon police arrested two accused who murdered Ashwani Singh alias Monal with a sharp

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अश्वनी सिंह उर्फ मोनल की धारदार हथियार से हत्या करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त आर्यन पटेल उर्फ ठल्लू की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अश्वनी सिंह उर्फ मोनल की धारदार हथियार से हत्या करने वाले 2 अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त आर्यन पटेल उर्फ ठल्लू की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद

थाना बड़ागांव क्षेत्रान्तर्गत मिर्जापुर के पास दिनांक 26.12.2025 की रात्रि में मादक पदार्थ सेवन को लेकर हुए विवाद में अश्वनी सिंह उर्फ मोनल पुत्र स्व० त्रिभुवन सिंह, उम्र लगभग 23 वर्ष, को उसके साथ रहने वाले अर्जुन पटेल उर्फ शनि पुत्र गोविंद पटेल, आर्यन पटेल उर्फ ठल्लू पुत्र गुलाब पटेल, लवकुश पटेल उर्फ लालू पुत्र सुरेश पटेल (निवासीगण मौजा इदिलपुर, ग्राम सभा प्रतापपट्टी, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी) तथा कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर थाना बड़ागांव पर मु0अ0सं0 526/25 धारा 191(3), 103(1), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे थे।

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन वैभव बांगर द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा प्रकरण में संलिप्त वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना बड़ागांव की पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

दिनांक 27.12.2025 को अभियुक्त लवकुश पटेल उर्फ लालू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार राय, उपनिरीक्षक सर्वेश तिवारी एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर कोईराजपुर अण्डरपास के पास से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त शनि पटेल उर्फ अर्जुन पुत्र गोविंद पटेल, उम्र लगभग 28 वर्ष तथा आर्यन पटेल उर्फ ठल्लू पुत्र गुलाब पटेल, उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासीगण ग्राम इदिलपुर नारेपर, ग्राम सभा प्रतापपट्टी, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त आर्यन पटेल उर्फ ठल्लू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बैजनाथ के खेत के बगल में स्थित गेहूँ के खेत से बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ग्राम भेलखा स्थित सूर्या भट्टा के पास मादक पदार्थ सेवन को लेकर हुए विवाद के दौरान लवकुश पटेल ने अपने चाचा के लड़के अर्जुन पटेल एवं गांव के ही आर्यन पटेल तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर अश्वनी सिंह उर्फ मोनल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

आलाकत्ल चाकू के संबंध में अभियुक्त आर्यन पटेल उर्फ ठल्लू द्वारा बताया गया कि घटना के बाद उसने चाकू को बैजनाथ के खेत के बगल में स्थित गेहूँ के खेत में फेंक दिया था, जिसकी बरामदगी पुलिस टीम द्वारा उसकी निशानदेही पर की गई।

घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

अपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त शनि पटेल उर्फ अर्जुन पुत्र गोविंद पटेल
मु0अ0सं0 137/2020 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना शिवपुर, कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- मनोज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)