•   Monday, 10 Nov, 2025
An encounter took place under the Lahartara Overbridge in the Varanasi Sigra police station area; a

वाराणसी सिगरा थाना क्षेत्र में लहरतारा ओवरब्रिज के नीचे हुई मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

देर रात वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बिजनौर के दो अपराधी गिरफ्तार- एक के पैर में लगी गोली
सिगरा थाना क्षेत्र में लहरतारा ओवरब्रिज के नीचे हुई मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल

वाराणसी:- शनिवार देर रात सिगरा थाना क्षेत्र में लहरतारा ओवरब्रिज के नीचे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस को बदमाशों के आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना प्रभारी संजय मिश्रा और रोडवेज चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह ने टीम के साथ घेराबंदी की।

रोके जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आसिफ नामक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी मोहम्मद जीशान भागने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
दोनों बदमाश जनपद बिजनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस पर झोंक दी फायरिंग
पुलिस के अनुसार, बदमाशों के खिलाफ पहले से ही सिगरा थाने में धारा 123, 318(4), 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज था।
घायल बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र जमीर निवासी ग्राम रेहरा, पोस्ट हीमपुर दीपा, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी मोहम्मद जीशान पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी हरि सिंह का भोगला, थाना रायपुर, बिजनौर का रहने वाला है।

दोनों बदमाश वाराणसी सहित आसपास के जिलों में जहरखुरानी, टप्पेबाजी और अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस उनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है।
फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसीपी चेतगंज 
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी मौके पर पहुंचे। 
इसके अलावा फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की।

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस अन्य संभावित ठिकानों पर भी छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)