•   Monday, 10 Nov, 2025
Varanasi Chitaipur police station arrested one accused in a case of assault abuse and threat to kill.

वाराणसी थाना चितईपुर पुलिस द्वारा मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में 1 अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चितईपुर पुलिस द्वारा मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में 1 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के नेतृत्व में थाना चितईपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.11.2025 को अभियुक्तगणों द्वारा ईट व रॉड से प्रहार कर आवेदक व उसके दोस्त का सिर फोड़ दिया तथा उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना के संबंध में आवेदक की तहरीर पर थाना चितईपुर पर मु0अ0सं0-200/2025 धारा-191(2),115(2),351(3), 352, 109 (1) बीएनएस थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 09.11.2025 को थाना चितईपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आयुष सिंह पुत्र प्रभात कुमार सिंह नि० म०नं0 02 राजीव नगर कालोनी करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को सुन्दरबगिया से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 09.11.2025 को, स्थान- थाना चितईपुर क्षेत्र सुन्दरबगिया से।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- आयुष सिंह पुत्र प्रभात कुमार सिंह नि० म०नं0 02 राजीव नगर कालोनी करौंदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।

अपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0सं0-0706/2019 धारा 323, 427, 504, 506 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

2. मु0अ0सं0-1435/2019 धारा 323 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।

3. मु0अ0सं0-1461/2019 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।

4. मु0अ0सं0-0094/2024 धारा 323 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।

5. मु0अ0सं0-0069/2021 धारा 323, 427, 504, 506 भादवि थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।

6. मु0अ0सं0-0016/2022 धारा 323, 336, 504, 506 भादवि थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।

7. मु0अ0सं0-200/2025 धारा 191(2), 115(2),351(3),352,109(1) बीएनएस थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1. प्र०नि० प्रवीन कुमार थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 प्रेमलाल सिंह थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 महबूब आलम थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)