वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा यात्रियों/राहगिरों से चोरी व छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार, 3 मोबाइल फोन बरामद
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा यात्रियों/राहगिरों से चोरी व छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 03, अभियुक्तगण गिरफ्तार, 03 मोबाइल फोन बरामद ।
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्युह अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष थाना जैतपुरा के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0-283/2025 धारा 304 (2) बीएनएस से संबंधित 03 अभियुक्तगण 1. रितेश चौरसिया पुत्र मुन्ना चौरसिया निवासी चन्द्रा चौराहा जेपी फिटनेस के सामने मिठाईलाल यादव के किराये का मकान थाना सारनाथ जनपद वाराणसी व स्थायी पता ग्राम तोरवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष, 2. सनी यादव पुत्र चौथी यादव निवासी रघुनाथपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष, 3. सुखदेव पासी पुत्र बनारसी पासी निवासी पंचकोशी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी स्थाई पता ग्राम अंधऊ थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर उम्र 18 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.11.2025 को गोलगड्डा की तरफ से सिटी रेलवे स्टेशन कालोनी की मजार के पास से, 03 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 06.11.2025 को वादी मुकदमा द्वारा 03 अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्तियों द्वारा
उनकी मोबाइल छीन कर भाग जाने के संबंध में तहरीर थाना जैतपुरा में दी गयी थी। जिसके आधार पर थाना जैतपुरा पर मु0अ0सं0-283/2025 धारा 304 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। दिनांक 08.11.2025 को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि जो सिटी स्टेशन के गेट न0 02 के सामने से मोबाइल छीनने के संबंध में घटना हुयी थी। उसी तरह के 03 अज्ञात व्यक्ति गोलगड्डा की तरफ से सिटी स्टेशन की तरफ आने वाले अन्दर वाले रास्ते की तरफ से आ रहे है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर थाना जैतपुरा की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1. रितेश चौरसिया पुत्र मुन्ना चौरसिया निवासी चन्द्रा चौराहा जेपी फिटनेस के सामने मिठाईलाल यादव के किराये का मकान थाना सारनाथ जनपट वाराणसी व स्थायी पता ग्राम तोरवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष 2. सनी यादव पुत्र चौथी यादव निवासी रघुनाथपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष 3. सुखदेव पासी पुत्र बनारसी पासी निवासी पंचकोशी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी स्थाई पता ग्राम अंधऊ थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर उम्र 18 वर्ष को सिटी रेलवे स्टेशन कालोनी की मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा कब्जे से छीनी हुयी मोबाइल सहित कुल 03 मोबाइल बरामद की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. रितेश चौरसिया पुत्र मुन्ना चौरसिया निवासी चन्द्रा चौराहा जेपी फिटनेस के सामने मिठाईलाल यादव के किराये का मकान थाना सारनाथ जनपद वाराणसी व स्थायी पता ग्राम तोरवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष ।
2. सनी यादव पुत्र चौथी यादव निवासी रघुनाथपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष।
3. सुखदेव पासी पुत्र बनारसी पासी निवासी पंचकोशी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी स्थाई पता ग्राम अंधऊ थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर उम्र 18 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण- 03 मोबाइल फोन (01 रियलमी मोबाइल RMX3944 नीला रंग का, 01 वीवो मोबाइल रंग मेटल ग्रे व 01 वीवो मोबाइल गोल्डेन कलर रंग का)
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 08.11.2025 को, स्थान- सिटी रेलवे स्टेशन कालोनी की मजार के पास से ।
अभियुक्त रितेश चौरसिया का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-283/2025, धारा 304(2), 317 (2) B.N.S. थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-32/2025, धारा 238 (c), 303(2), 317(2), 324(2) Β.Ν.S. थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. मु0अ0सं0-129/2024, धारा-379, 411, 413 IPC थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. मु0अ0सं0-130/2024, धारा- 41, 411, 413 IPC थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. मु0अ0सं0-410/2024, धारा-380, 411 IPC थाना सारनाथ, कमिश्नरेट वाराणसी ।
6. मु0अ0सं0-237/2024, धारा-303(2), 317(2), 317(4), 317(5) IPC थाना सारनाथ, कमिश्नरेट वाराणसी।
7. मु0अ0सं0-77/2024, धारा-379, 411, 413 IPC थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 सौरभ सिंह थाना जैतपुरा थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 जफर मेंहदी, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 कपिल देव, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी
5. हे0का0 कुलदीप सिंह, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
6. का0 इंदल चौहान थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 बृजेश कुमार थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना चितईपुर पुलिस द्वारा मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में 1 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
