वाराणसी थाना चौबेपुर क्षेत्रान्तर्गत बभनप्रा ग्राम में गोली मारने के मामले में वांछित अभियुक्त अंकित सिंह उर्फ आदर्श सिंह पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार


वाराणसी थाना चौबेपुर क्षेत्रान्तर्गत बभनप्रा ग्राम में गोली मारने के मामले में वांछित अभियुक्त अंकित सिंह उर्फ आदर्श सिंह पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
कब्जे से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर व एक अदद जिन्दा 0.32 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 0.32 बोर बरामद।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर आपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान मु0अ0सं0 0589/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त अंकित सिंह उर्फ आदर्श सिंह पुत्र वरिन्द्र सिंह निवासी बभनपुरा थाना चौबेपुर वाराणसी को दिनांक-21.09.2025 को समय करीब समय करीब 22.40 बजे बभनपुरा अण्डर के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर व एक अदद जिन्दा 0.32 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 0.32 बोर बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना चौबेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 12.09.2025 को वादी मुकदमा ने अंकित सिंह आदि पांच नामजद व 3-4 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपने पुत्र गौरव सिंह पर फायरिंग करने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दिया जिसके आधार पर थाना चौबेपुर मे सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजिकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि() विकाश कुमार मौर्य द्वारा सम्पादित की जा रही है।
विवरण पूछताछ-
पूछताछ पर अभियुक्त अंकित सिंह ने बताया कि गौरव सिंह से हमारी पुरानी रंजिश चल रही है, इसी बात को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार अभियक्तगण का विवरण-
अंकित सिंह उर्फ आदर्श सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बभनपुरा थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
एक अदद पिस्टल 0.32 बोर व एक अदद जिन्दा 0.32 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 0.32 बोर बरामद।
1
गिरफ्तार का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक 21.09.2025, समय करीब 22.40 बजे, बभनपुरा अण्डर के पास से।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 0553/2025 धारा 352,351 (2) बीएनएस धाना चौबेपुर वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 0589/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1) बीएनएस थाना चौबेपुर वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 0606/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबेपुर वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा, 30नि0 विकास कुमार मौर्य, उ0नि0 रोशन राय, हे0का0 बुद्ध सिंह सेंगर, हे०का० अखिलेश कुमार सरोज, का० शशि कुमार सरोज, का० आशुतोष कुमार, का० बीर बहादुर राम, हे०का० सिन्धु कुमार, का0 अनुज कुमार सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
का0 पंकज कुमार सर्विलांस सेल, का0 रोहित तिवारी साइबर सेल कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
