•   Tuesday, 23 Sep, 2025
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal organized a monthly crime review meeti

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

 

 महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति 5.0) -

• महिला संबंधी अपराधों पर “Zero Tolerance” नीति अपनाते हुए सभी थानों को निर्देशित किया गया कि स्कूल, कॉलेज, बाजार, चौराहों आदि सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों/शोहदों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए ।

• स्कूल, कॉलेज, पूजा पंडाल, हॉस्पिटल, गाँव/वार्ड, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर टेम्पलेट वितरण कर हेल्पलाइन नंबर्स एवं महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी से जनसामान्य को जागरूक किया जाए ।

 जनशिकायत/जनसुनवाई:-

• लंबित विवेचनाओं का अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ।

• प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए ।

• सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि निस्तारण उपरांत प्राप्त फीडबैक पर विशेष ध्यान दिया जाए और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्यवाही की जाए ।

 प्रत्येक थाने को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक सप्ताह कम से कम 01 गुडवर्क अवश्य करें ।

 त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था-

• आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की अपराधिक अथवा विधि-विरुद्ध गतिविधि न हो।

• सभी संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त, सीसीटीवी मॉनिटरिंग एवं अन्य सुरक्षा उपाय प्रभावी ढंग से लागू किए जाएं।

 बिना नम्बर के वाहन, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया पर तीन सवार नवयुवकों एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए ।

 यातायात व्यवस्था-

• सुचारु यातायात बनाए रखने हेतु अतिक्रमण के विरुद्ध सतत अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए।

• ऑटो, सवारी वाहन एवं ई-रिक्शा को निर्धारित लाइन में खड़ा कराया जाए ।

 पुलिसिंग एवं जनसंवाद-

• संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फुट पेट्रोलिंग कर पुलिस की सक्रिय मौजूदगी सुनिश्चित की जाए तथा आमजन से संवाद स्थापित किया जाए।

• पुलिसकर्मियों को जनता से संवाद करते समय संवेदनशीलता, शालीनता एवं सकारात्मक व्यवहार अपनाने के साथ ही थाने पर आने वाले नागरिकों के साथ उचित एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए गए ।

 

आज दिनांक 22-09-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति 5.0) के अंतर्गत महिला संबंधी अपराधों पर “Zero Tolerance” नीति अपनाने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही तथा हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। जनशिकायतों एवं लंबित विवेचनाओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, निस्तारण उपरांत प्राप्त फीडबैक पर ध्यान देने और प्रत्येक थाने द्वारा प्रति सप्ताह एक गुडवर्क करने के निर्देश दिए गए। आगामी त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु नियमित गश्त, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और अन्य सुरक्षा उपाय लागू करने, बिना नम्बर व संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी तथा अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारु करने पर बल दिया गया। साथ ही ऑटो, ई-रिक्शा आदि को निर्धारित लाइन में खड़ा कराने और संवेदनशील क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग कर जनता से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए। पुलिसकर्मियों को जनता से शालीनता व संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने हेतु भी निर्देशित किया गया। 

 

गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । 

 

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)