वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम ने मात्र 2 घण्टे के अन्दर 11 वर्षीय गुमशुदा को सकुशल बरामद किया


वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम ने मात्र 2 घण्टे के अन्दर 11 वर्षीय गुमशुदा को सकुशल बरामद किया
थाना रोहनिया पुलिस द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एव सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व मे त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मात्र 02 घंटे के अंदर गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय है की आज दिनांक 22.09.2025 को श्री राम दुलार विश्वकर्मा पुत्र स्व० अमरनाथ विश्वकर्मा नि० ग्राम जाफराबाद थाना रोहनिया वाराणसी द्वारा सूचना दी गई की उनकी पुत्री शिवानी विश्वकर्मा उम्र करीब 11 वर्ष आज सुबह 07.00 बजे स्कूल के लिये निकली और स्कूल नहीं पहुँची। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना रोहनिया पुलिस टीम ने गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद कर उसके परिवारीजनो को सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा पुलिस के अथक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ0नि0 अमीर बहादुर सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार गुप्ता, म० उ०नि० निरुपमा म०उ०नि० मान्सी चौरसिया थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- प्रदीप पाठक..वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
