वाराणसी थाना चौबेपुर में पंजीकृत दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित प्रकाश में आये 1 अन्य बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में


वाराणसी थाना चौबेपुर में पंजीकृत दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित प्रकाश में आये 1 अन्य बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0422/2025 धारा 64(2)m, 65(1),70 (2) बी0एन0एस0 व 5L/6,5j (ii)/6,5g/6,3/4 (2) पॉक्सो एक्ट थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित प्रकाश में आये/वांछित 01 नफ़र बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष को आज दिनांक-30.08.2025 को समय करीब 11.20 बजे सुंगुलपुर अण्डर पास के पास थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद वांछित 02 अभियुक्तगण 1. नानक पाल उर्फ मोहित कुमार पाल व 2. एक नफर बाल अपचारी को दिनांक-28.06.2025 को, प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त 3. सौरभ यादव को दिनांक-27.08.2025 को, 4. प्रकाश में आये 01 नफ़र बाल अपचारी को दिनांक-28.08.2025 को तथा प्रकाश में आये 02 अभियुक्तगण 5. प्रमोद पाल उर्फ गोलू पाल व 6. अंकित को दिनांक 29.08.2025 को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
घटना का विवरण-
दिनांक-27.06.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी द्वारा थाना चौबेपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि 6 माह गर्भवती उसकी पुत्री घर के बाहर शौच करने गयी थी जिसे अभियुक्तगण द्वारा दुष्कर्म करने की घटना कारित करने का उल्लेख किया गया, जिसके आधार पर थाना चौबेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्र०नि० अजीत कुमार वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही है। घटना अतिसंवेदनशील होने के कारण पीड़िता का तत्काल मेडिकल उपचार करवाया गया था एवं विवेचना का निष्पक्ष निस्तारण अधिकारियों के निरंतर पर्यवेक्षण में किया जा रहा है।
अभिरक्षा मे लिए गये बाल अपचारी का विवरण-01 नफ़र बाल अपचारी, उम्र 17 वर्ष।
अभिरक्षा का स्थान, दिनांक व समय-
सुंगुलपुर अण्डर पास के पास थाना चौबेपुर वाराणसी से, दिनांक-30.08.2025 को समय करीब 11.20 बजे ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-0422/2025 धारा 64 (2) m, 65 (1), 70 (2) बी0एन0एस0 व 5L/6,5j (ii) / 6,5g/6,3/4(2) पॉक्सो एक्ट थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
पुलिस अभिरक्षा मे लेने वाली टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. हे0का0 सत्यप्रकाश तिवारी थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 राघवेन्द्र सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. मु०आरक्षी चालक अमरनाथ यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना चौबेपुर में पंजीकृत दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित प्रकाश में आये 1 अन्य बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में
