वाराणसी बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम सभा तिलवार में सड़कों की खस्ता हालत से लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करतें है ग्रामीण


बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम सभा तिलवार में सड़कों की खस्ता हालत से लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धवकलगंज से तिलवार दशमी बारी और तिलवार से लाल बाबा कुटी तक की मुख्य सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।
यह मार्ग आर एस कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों का एकमात्र रास्ता है। खराब सड़क पर स्कूली बच्चे प्रतिदिन साइकिल से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बारिश के दौरान सड़क पर चलना और भी मुश्किल हो जाता है। इसी मार्ग से मिड-डे-मील की गाड़ी भी रोज गुजरती है।
सरकारी स्कूल के पास सड़क पर गड्ढों में भरे कीचड़ से दुर्गंध आ रही है। इससे बच्चों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। स्कूल के शिक्षकों के अनुसार, गांव में कोई सफाई कर्मी नहीं है। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव भेजा गया है।
इस मार्ग का उपयोग 400 से अधिक परिवार करते हैं। धवकलगंज बाजार जाने वाले ग्रामीणों को भी आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। समाजसेवी रिजवान साह,राजेन्द्र कुमार, तेज बहादुर, राजेश कुमार, राकेश कुमार,अजय कुमार, विजय कुमार,सुमित मिश्रा, छेदी कुमार, प्रदीप मिश्रा, मिथिलेश पाल और अजय मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान से शिकायत की है। प्रधान ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़क मरम्मत के लिए कोई बजट उपलब्ध नहीं है।
रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता.. कपसेठी..वाराणसी
वाराणसी थाना चौबेपुर में पंजीकृत दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित प्रकाश में आये 1 अन्य बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में
