•   Saturday, 15 Nov, 2025
As a result of effective advocacy under Operation Conviction in Varanasi Police Station Sarnath 02 accused related to the registered Copyright Act were given the period spent in jail and a fine of

वाराणसी थाना सारनाथ मे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप पंजीकृत कॉपी राइट एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण को जेल में बितायी गयी अवधि व 2000-2000/- रू0 का अर्थदण्ड

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सारनाथ मे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप पंजीकृत कॉपी राइट एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण को जेल में बितायी गयी अवधि व 2000-2000/- रू0 का अर्थदण्ड

थाना सारनाथ, कमिश्नरेट वाराणसी में पंजीकृत मु0अ0सं0-0027/2004 धारा 68-A सपठित धारा 51, 52, 53 कॉपी राइट एक्ट 1957 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01- संतोष कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी - SA 19/163 दिनदयालपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी व 02- सूबेदार पुत्र नन्हक राम निवासी- 08/28 खजुरी थाना कैन्ट जनपद वाराणसी को थानाध्यक्ष सारनाथ व मॉनिटरिंग सेल वाराणसी की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप आज दिनांक-15.11.2025 को माननीय न्यायालय ACJ (JD)-07 जनपद वाराणसी द्वारा दोषसिद्ध पाते हुए अभियुक्तगण संतोष कुमार व सूबेदार उपरोक्त को धारा 68-A सपठित धारा 51, 52, 53 कॉपी राइट एक्ट के अंर्तगत जेल में बितायी गयी अवधि तथा 2000-2000/-रु0 के अर्थदंड से दण्डित किया गया।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)