वाराणसी थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी के मामले में 2 नफ़र बाल अपचारियों को थाना पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से चोरी की 1 अदद बाइक बरामद
वाराणसी थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी के मामले में 2 नफ़र बाल अपचारियों को थाना पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से चोरी की 1 अदद बाइक बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-517/2025 धारा 303 (2) बी०एन०एस० व बढोत्तरी धारा 317 (2) बी०एन०एस० थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित 02 नफ़र बाल अपचारियों को दिनांक-14.11.2025 को समय करीब 22.00 बजे टी०एफ०सी० के पीछे ऐढे जाने वाले मार्ग शिवपुर कमि० वाराणसी से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बाल अपचारियों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 14.11.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक-04/11/2025 को प्रार्थी के घर के दरवाजे के सामने से उनकी मोटर साइकिल UP67J1789 पैशन प्रो चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना शिवपुर में मु0अ0सं0-0517/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 आशीष कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।
बाल अपचारियों का विवरण-
01- बाल अपचारी, उम्र करीब 17 वर्ष ।
02- बाल अपचारी, उम्र करीब 15 वर्ष।
विवरण पूछताछ-
दोनों बाल अपचारियों ने पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटर साईकिल हम दोनों लोगों ने मिलकर अशोकपुरम कालोनी बसही से कुछ दिन पूर्व ही चोरी किये थे। अब तक हम लोग इसको छिप छिपाकर अपने काम में इस्तेमाल करते थे और आज हम लोग इसको बेचने की फिराक में निकले थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया। हम लोगों ने इस मोटर साइकिल को कई बार बेचने का पहले भी प्रयास किया था किन्तु सही ग्राहक न मिलने के कारण इसे हम बेच नहीं पा रहे थे।
अभिरक्षा का स्थान, दिनांक व समय टी०एफ०सी० के पीछे ऐढे जाने वाले मार्ग शिवपुर कमि० वाराणसी से,
दिनांक-14.11.2025 को समय करीब 22.00 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल वाहन संख्या-UP67J1789 व चेचिस नं0-MBLHA10EWCGD14913 बरामद।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-517/2025 धारा 303(2), 317 (2) बी0एन0एस0 थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
अभिरक्षा में लेने/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- उ0नि0 आशीष कुमार सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2- उ0नि0 जग नारायण थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3- हे0का0 वसीम खान थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4- हे0का0 रुबेश सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी
वाराणसी थाना सारनाथ मे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप पंजीकृत कॉपी राइट एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण को जेल में बितायी गयी अवधि व 2000-2000/- रू0 का अर्थदण्ड
वाराणसी कपसेठी पुलिस मारपीट करने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
