वाराणसी जिम के गोदाम से 2 करोड़ से अधिक की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद सूत्रों को खंगाल रही है स्पेशल क्राइम टीम सूत्र बता रहे हैं पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं कई माननीय
वाराणसी जिम के गोदाम से 2 करोड़ से अधिक की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद सूत्रों को खंगाल रही है स्पेशल क्राइम टीम सूत्र बता रहे हैं पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं कई माननीय
वाराणसी में आज रोहनिया पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए एक जिम के गोदाम से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है। यह कफ सीरप को सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है।
सिरप 2 करोड़ से अधिक की कीमत की है इसे प्रधानपति ने अपने जिम के गोदाम में कई हफ्तों छिपाकर रखा था, जिसे अगले कुछ दिनों में माल्दा टाउन में डिलीवरी देना था।
इस पूरी सिरप को बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी
हालांकि पुलिस ने दबोचकर प्लान फेल कर दिया...
ड्रग विभाग और ANTF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस अब इस मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कोडीन आधारित इस उत्पाद की जांच की जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
आरोपी गोदाम मालिक को हिरासत में ले लिया गया है मामला रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर चौकी अंतर्गत हाईवे इन होटल के पास का है।
डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया- रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर चौकी अंतर्गत हाईवे इन होटल के समीप एक जिम सेंटर का संचालन होता है।
इस जिम के नीचे तल पर गोदाम है, जिसमें दवाएं होने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि कुछ दिन पहले कफ सिरप उतारी गई, लेकिन सप्लाई नहीं हई |
सूचना के आधार पर एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा और रोहनियां थाना प्रभारी राजू सिंह की टीम ने गोदाम पर छापा मारा तो सूचना सही मिली। गोदाम के अंदर जहां भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया।
गोदाम में छापेमारी के बाद बरामद सिरप को ड्रग विभाग और ANTF की टीम ने सील कर दिया है। आरोपी गोदाम मालिक प्रबल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
