वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने आज सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत शहर में प्रगति पर चल रहे चार प्रमुख कार्यस्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया
वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने आज सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत शहर में प्रगति पर चल रहे चार प्रमुख कार्यस्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोनिया रोड, सुंदरपुर ब्रिज–एनक्लेव कॉलोनी रोड, रविदास गेट से ट्रॉमा सेंटर रोड तथा गोलघर से एल.टी. कॉलेज रोड तक निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएँ। उन्होंने यह भी चेताया कि घटिया सामग्री का प्रयोग या कार्य गुणवत्ता में कमी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर पेयजल पाइपलाइन में लीकेज पाए जाने पर उन्होंने महाप्रबंधक जलकल को तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
नगर निगम द्वारा जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने हेतु नगर आयुक्त द्वारा ऐसे नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
