•   Thursday, 20 Nov, 2025
Varanasi Municipal Commissioner Himanshu Nagpal today conducted a site inspection of four major work

वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने आज सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत शहर में प्रगति पर चल रहे चार प्रमुख कार्यस्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी के नगर आयुक्त  हिमांशु नागपाल ने आज सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत शहर में प्रगति पर चल रहे चार प्रमुख कार्यस्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोनिया रोड, सुंदरपुर ब्रिज–एनक्लेव कॉलोनी रोड, रविदास गेट से ट्रॉमा सेंटर रोड तथा गोलघर से एल.टी. कॉलेज रोड तक निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएँ। उन्होंने यह भी चेताया कि घटिया सामग्री का प्रयोग या कार्य गुणवत्ता में कमी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर पेयजल पाइपलाइन में लीकेज पाए जाने पर उन्होंने महाप्रबंधक जलकल को तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
नगर निगम द्वारा जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने हेतु नगर आयुक्त द्वारा ऐसे नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- केशव चौधरी...वाराणसी
Comment As:

Comment (0)