वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा फर्जी कंपनी में पैसा इंवेस्ट कराने के नाम पर एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने तथा गाली व जान से मारने की धमकी देने के मामले में 1 नफर अभियुक्त व 2 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा फर्जी कंपनी में पैसा इंवेस्ट कराने के नाम पर एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने तथा गाली व जान से मारने की धमकी देने के मामले में 1 नफर अभियुक्त व 2 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व मे थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल सर्विलास से प्राप्त लोकेशन के आधार पर मु0अ0सं0 041/2025 419 धारा, 420, 46,468,471,409,504,0बी भादवि 506, 120 थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित राजेन्द्र प्रसाद जायसवार उर्फ सोती पुत्र स्व० राममूरत जायसवार निवासी ग्राम बरईपार थाना बेलीपार गोरखपुर हालपता- यशलक्ष्मी इडेन अपार्टमेंट गंगापुर नासिक रोहाउस थाना गंगापुर नासिक नगर महाराष्ट्र व 02 नफर अभियुक्ता को आज दिनांक 16.11.2025 समय करीब 17.10 बजे यशलक्ष्मी इडेन अपार्टमेंट गंगापुर नासिक के रोहाउसमहाराष्ट्र, से गिरफ्तार किया गया। उक्त के आधार पर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक- 19.01.2025 को वादी मुकदमा ने विपक्षीगण द्वारा फर्जी कंपनी के पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते हुए पैसा हड़पने व गाली तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 अमरजीत कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राजेन्द्र प्रसाद जायसवार उर्फ सोती पुत्र स्व० राममूरत जायसवार निवासी ग्राम बरईपार थाना बेलीपार गोरखपुर हालपता- यशलक्ष्मी इडेन अपार्टमेंट गंगापुर नासिक रोहाउस थाना गंगापुर नासिक नगर महाराष्ट्र उम्र करीब वर्ष 50
2. 02 नफर अभियुक्ता।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
यशलक्ष्मी इडेन अपार्टमेंट गंगापुर नासिक के रोहाउसमहाराष्ट्र, से, दिनांक 16.11.2025 समय करीब 17.10 बजे ।
बरामदगी का विवरण -
03एटीएम कार्ड, अदद लैपटाप 01, अदद आधार कार्ड 03, अदद पैनकार्ड 01, चेक बुक, मोबाइल 05 फोन, फर्जी मोहर आदि बरामद।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 041/2025 धारा 419,420,46,468,471,409,504,506, 120 बी भादवि0 थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. मु0अ0स0 0326/2024 धारा 316(2), 318 (4), 319 (2), 61 बी0एन0एस० जनपद गोरखपुर ।
3. मु0अ0सं0 0328/2024 धारा 120-B,406,419,420 भादवि0 जनपद गोरखपुर।
4. मु0अ0सं0 0342/2024 धारा 120-B,406,419,420 भादवि0 जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष शिवानन्द सिसौदिया थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 अमरजीत कुमार थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
3. म0उ0नि0 उमा जादौन थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. हे0का0 दिवाकर वत्स थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. हे0का0 अरविन्द यादव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 सौरभ तिवारी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 रोहित तिवारी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा फर्जी कंपनी में पैसा इंवेस्ट कराने के नाम पर एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने तथा गाली व जान से मारने की धमकी देने के मामले में 1 नफर अभियुक्त व 2 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार किया गया
