•   Saturday, 13 Sep, 2025
Commendable work of police team from Varanasi Kapsethi police station area busted inter state mask b

वाराणसी थाना कपसेठी क्षेत्र से पुलिस टीम का सराहनीय कार्य अंतरराज्य नकाबजन गिरोह का भंडाफोड़ कर 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कपसेठी क्षेत्र से पुलिस टीम का सराहनीय कार्य अंतरराज्य नकाबजन गिरोह का भंडाफोड़ कर 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल नें बताया की पकड़े गए अभी तो से पूछताछ में बताया कि 3 वर्ष पहले ईट भट्टे पर काम कर रहें थे उस समय से ही योजना बनाया था कुछ दिन पूर्व घटना को  दिया अंजाम और सबसे ख़ास बात ये रहा की अभियुक्तों नें ना ही क़ोई वाहन का प्रयोग किया था ना ही मोबाइल फ़ोन का और 10.से 15.किलोमीटर तक पैदल ही चल कर मकान को चिन्हित कर घटना को अंजाम देते थे.!

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1.52.200.₹ नगद. व 2.50.₹ लाख मूल्य के जेवर बरामद

01.सुभाष बनवासी थाना चौरा जनपद भदोही. 02. श्यामब्रज बनवासी थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर.!

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कपसेठी एस आर गौतम.अन्य पुलिस टीम शामिल रही.!

रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता.. कपसेठी..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)