ग्राम हरिहरपुर (बलुआ) थाना चंदवक डोभी केराकत जौनपुर गांव के गोलबंद लोगों व पूर्व प्रधान ने गाटा नं 1331/1_647 के अंतिम भू _ चित्र में व राजस्व अभिलेखों में कूट_रचित तरीके से दौरान चकबंदी में धांधली


ग्राम हरिहरपुर (बलुआ) थाना चंदवक डोभी केराकत जौनपुर
गांव के गोलबंद लोगों व पूर्व प्रधान ने गाटा नं 1331/1_647 के अंतिम भू _ चित्र में व राजस्व अभिलेखों में कूट_रचित तरीके से दौरान चकबंदी में धांधली
कराकर उक्त भूमि की उत्तरी सीमा पर स्थित चक नाली संख्या 1379/_03 को चक्रमार्ग लिखवाकर बिना सीमांकित कराये ,की 1379/ _03 डी कहा है ? गोलबंद होकर प्राथी कि उक्त भूमि में जबरदस्ती निर्माण कर लिए , जानकारी के बाद दौरान चकबंदी , चकबंदी अधिकारी सदर जौनपुर में सुरेन्द्र व नाम सरकार वाद शीघ्र संशोधन हेतु दाखिल है जिसकी संशोध सूची में प्रभावित गाटा 1379 व 1331 जो चकबंदी व दीवानी से स्टे भी है में दिनांक 17/08/2025 को रात 9:30 बजे बलुआ व सेमरी गांव के लोग गोलबंद होकर रास्ता कायम करने लगे उक्त प्रकरण में थाना _चंदवक में उक्त तिथि को F.I.R दर्ज है जिसमें नामित लोग आज भी पूरे परिवार को खत्मकर भूमि हड़पने की धमकी दे रहे है ।
रिपोर्ट- हृदय नरायन जायसवाल.. जौनपुर..उत्तर प्रदेश
ग्राम हरिहरपुर (बलुआ) थाना चंदवक डोभी केराकत जौनपुर गांव के गोलबंद लोगों व पूर्व प्रधान ने गाटा नं 1331/1_647 के अंतिम भू _ चित्र में व राजस्व अभिलेखों में कूट_रचित तरीके से दौरान चकबंदी में धांधली
