अमेठी रामगंज के ऐतिहासिक मेले की तैयारियां तेज, समिति ने प्रशासन से की व्यवस्थाओं की मांग


अमेठी रामगंज के ऐतिहासिक मेले की तैयारियां तेज, समिति ने प्रशासन से की व्यवस्थाओं की मांग
अमेठी जनपद का प्रसिद्ध ऐतिहासिक रामगंज मेला आगामी 12 व 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा। मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार मेला समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह को प्रार्थना पत्र देकर विभिन्न व्यवस्थाओं की मांग की।
मेला व्यवस्था समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि ने मांग की कि श्रद्धालुओं और व्यापारियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय, मोबाइल टैंक और स्वच्छता व्यवस्था की जाए। साथ ही दोनों दिनों में सुबह 8 बजे तक अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र की सभी फैक्ट्रियों को बंद रखने का आदेश दिया जाए।
भीड़ को देखते हुए समिति ने मेले में एम्बुलेंस, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती, अस्थायी स्वास्थ्य शिविर, फॉगिंग मशीन से छिड़काव और व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। समिति का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे, ऐसे में समय रहते व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना जरूरी है।
गौरतलब है कि रामगंज मेला वर्ष 1930 से निरंतर आयोजित हो रहा है और इस बार इसे और भी भव्य स्वरूप में मनाने की तैयारी की जा रही है।
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह... अमेठी
वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस तथा बाइक समेत मोबाइल फोन व नगदी बरामद
