•   Monday, 15 Sep, 2025
Complying with official orders proved costly for the inspector due to heavy opposition from advocates a case was filed in his own police station

आधिकारिक आदेशों का अनुपालन करना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, अधिवक्ताओं के भारी विरोध के चलते दर्ज हुआ खुद के थाने मुकदमा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आधिकारिक आदेशों का अनुपालन करना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, अधिवक्ताओं के भारी विरोध के चलते दर्ज हुआ खुद के थाने मुकदमा

वही बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा वकील को पीटकर किया लहूलुहान, आधिकारिक दबाव पर पुलिस पर केस दर्ज

भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोप, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर विवाद, घायल अधिवक्ता ट्रामा सेंटर में भर्ती

वाराणसी:-दर्शन कर पत्नी के साथ लौट रहे अधिवक्ता को पुलिस ने पीट दिया। जब कि वीडियो साक्ष्य के अनुसार घटना रथयात्रा चौराहे पर शनिवार रात की है। उस वक्त बारिश के बाद काफी जाम लगा था। वही अधिवक्ताओ द्वारा बताया गया पुलिस की पिटाई से अधिवक्ता के चेहरे पर कई जगह गंभीर चोट आ गई। वह लहूलुहान हो गया है। लेकिन वही पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है हमारे लाख मना करने व ट्रैफिक जाम का हवाला दिया गया फिर भी उसी वनवे वाले रास्ते पर जाने की अधिवक्ता जिद करता रहा, मना करने पुलिस पर हमला कर दिया इंस्पेक्टर अपनी बचाव करता रहा अनुनय विनय करता रहा, वही अधिवक्ताओं व परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। इधर, सोशल मीडिया पर खबर जंगल मे आग की तरह फैलने से भारी संख्या में अधिवक्ता भी पहुंच गए।
 
अधिवक्ताओ के अनुसार कमच्छा निवासी अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह अपनी पत्नी शारदा सिंह के साथ लक्ष्मी मंदिर से दर्शन-पूजन कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी इस प्रकार की घटना घटित हुई।

इसी दौरान अधिवक्ता बाइक को जाम में आगे निकालने लगे। पुलिसकर्मियों ने नो इंट्री की बात कही। शारदा सिंह के मुताबिक, शिव प्रताप सिंह ने कहा कि बगल में ही घर है, जाने दें। इसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों से काफी विवाद खड़ा हो गया।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों में से एक ने उन पर हमला कर दिया। जब कि पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है अधिवक्ता ने पुलिस पर हमला पर पुलिस नेम प्लेट नोच लिया व वर्दी फाड़ने की कोशिश की गई। वही इंस्पेक्टर अपना इलाज अस्पताल में करा रहा है, दूसरी तरफ घायल अधिवक्ता बीएचयू ट्रामा सेंटर में..

अधिवक्ता ट्रॉमा सेंटर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन करने लगे। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। एसीपी काशी गौरव कुमार उन्हें समझा कर शांत कराया। शिव प्रताप की पत्नी शारदा सिंह की तहरीर पर अपराध निरीक्षक गोपाल कन्हैया के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

वही पुलिस पर हमला करने वाले अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही..

रिपोर्ट- पवन चौबे, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)