•   Thursday, 30 Oct, 2025
In view of the arrival/visit programme of Hon'ble Vice President of India Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal briefed the police force on duty and i a grand rehearsal was held.

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 उपराष्ट्रपति भारत के आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग कर कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण, बाद ब्रीफिंग हुआ ग्रैंड रिहर्सल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 उपराष्ट्रपति भारत के आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग कर कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण, बाद ब्रीफिंग हुआ ग्रैंड रिहर्सल

"पूर्ण सतर्कता के साथ वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से होगा अनुपालन, ड्यूटी के दौरान ड्यूटी कार्ड एवं आई कार्ड अनिवार्य रुप से रखें अपने पास"- पुलिस आयुक्त ।

वीवीआईपी के मूवमेन्ट के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत लागू रहेगा रूट डायवर्जन प्लान ।

वीवीआईपी कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों के लिए कार्यक्रम स्थल के पास की गई है अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था, वीवीआईपी मार्ग पर नहीं खड़ा होगा कोई वाहन ।

वीवीआईपी कार्यक्रम/ मार्ग है "नो फ्लाई जोन", ड्रोन सहित उड़ने वाली समस्त वस्तुओं का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल व मार्ग में भीड़ नियंत्रण का उचित प्रबन्धन हो, अधिकारीगण अपने साथ लाउड हेलर/ पीए सिस्टम रखें ।

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि प्रॉपर चेकिंग फ्रिस्किंग के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर दिया जाये प्रवेश, वीवीआईपी मार्ग पर भी होगी चेकिंग फ्रिस्किंग ।

कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रहेगी रूफ टॉप ड्यूटी, कन्ट्रोल रूम से सीसीटीवी/ ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी ।

अधिकारी/कर्मचारीगण अपने साथ पर्याप्त संख्या में रखें रस्से, कार्यक्रम स्थल व मार्ग में  भीड़ नियंत्रण के लिए करें रस्सों का प्रयोग ।

 सभी पुलिस कर्मी अच्छे टर्न-आउट में निर्धारित समय से ड्यूटी प्वाइंट पर हो उपस्थित, साथी पुलिस कर्मी की करें पहचान, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का न करें प्रयोग ।

 प्रभारी राजपत्रित अधिकारी ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ब्रीफ करें विस्तृत जानकारी, ताकि पूरी सक्षमता के साथ हो ड्यूटी ।

आम जनमानस के साथ विनम्र एवं शालीनता के साथ व्यवहार करें । महिलाओं की चेकिंग फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ही किया जाए ।

आज दिनांक 30.10.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा० उपराष्ट्रपति भारत के आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग करते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया तथा तत्पश्चात ग्रैंड रिहर्सल संपन्न कराया गया। पुलिस आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूर्ण सतर्कता से पालन किया जाए और सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी कार्ड व आई-कार्ड अपने पास रखें। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात हेतु रूट डायवर्जन लागू रहेगा तथा अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल व मार्ग "नो फ्लाई जोन" घोषित किया गया है, जहां ड्रोन या उड़ने वाली किसी भी वस्तु का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। भीड़ नियंत्रण हेतु रस्सों का प्रयोग, लाउड हेलर/पीए सिस्टम का उपयोग और समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल व मार्ग पर प्रवेश से पूर्व चेकिंग-फ्रिस्किंग अनिवार्य होगी, साथ ही रूफ टॉप ड्यूटी व सीसीटीवी/ड्रोन से सतत निगरानी रहेगी। 

पुलिस कर्मी समय से अपने ड्यूटी प्वाइंट पर अच्छे टर्न-आउट में उपस्थित हों, मोबाइल का प्रयोग न करें, और आम जनता से शालीनता से व्यवहार करें। महिलाओं की चेकिंग केवल महिला पुलिस द्वारा ही की जाएगी । इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी, वाह्य जनपदों, पीएसी व अर्धसैनिक बलों से आये हुए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

वाराणसी।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)