•   Friday, 31 Oct, 2025
For effective implementation of new criminal laws police from all police stations of Varanasi Gomti Zone organized workshops under “NCL Awareness Camp

वाराणसी गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत कार्यशालाओं का आयोजन कर आमजन को किया गया जागरूक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत कार्यशालाओं का आयोजन कर आमजन को किया गया जागरूक

शासन की मंशानुसार प्रदेशभर में दिनांक 30.10.2025 से 01.11.2025 तक जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से तीन दिवसीय नये आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 (BSA) — के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 30.10.2025 को पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन के निर्देशन में, गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमणशील होकर आमजन को नये आपराधिक कानूनों के संबंध में जागरूक किया गया।

जागरूकता अभियान के दौरान वक्ताओं द्वारा नये आपराधिक कानूनों की प्रमुख विशेषताओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से ‘शून्य एफआईआर (Zero FIR)’ की अवधारणा, E-FIR, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्रावधान, नये अपराधों से जुड़े प्रावधान, प्रौद्योगिकी एवं फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग, तथा पीड़ित-केंद्रित न्याय व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

*इस अवसर पर —*
* थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा धनेशरा देवी इंटर कॉलेज, करधना, मिर्जामुराद, वाराणसी में।
* थाना फूलपुर पुलिस द्वारा ब्रेनविंग स्कूल, कुआर बाजार में।
* थाना जंसा पुलिस द्वारा महर्षि सन्दीपनि पब्लिक स्कूल, जंसा, वाराणसी एवं इंडियन पब्लिक स्कूल, जंसा, वाराणसी में।
* थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा शुभद्रा इंटर कॉलेज, बसनी में।
* थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा सवित्री देवी इंटरमीडिएट कॉलेज, माहगांव, सिंधोरा में।
* थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा शांति शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, सिंधोरा में।
* थाना कपसेठी पुलिस द्वारा गौरा देवी धनेई प्रसाद महिला विद्यालय, कपसेठी में कार्यशाला आयोजित की गई।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)