वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा नमो घाट पर गाडी खडी करने को लेकर विवाद करने वाले 2 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा नमो घाट पर गाडी खडी करने को लेकर विवाद करने वाले 2 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर के कुशल नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 161/2025 अन्तर्गत धारा 115(2), 352,191 (2) बीएनएस थाना आदमपुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. प्रशांत उर्फ विपिन कुमार पुत्र राजदुलार निवासी ग्राम डैनी थाना लार देवरिया उम्र 32 वर्ष 2. अशिफ सरफुद्दीन शाह पुत्र शरफुद्दीन निवासी जे 4/100 हंसतल्ले थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी उम्र 31 वर्ष के विरुद्ध निवारक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में नमोघाट थाना आदमपुर से दिनांक 30.10.2025 पर गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 29.10.2025 को नमो घाट थानाक्षेत्र आदमपुर में ट्रेवलर व वहां मौजूद गार्ड के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर के आपस में विवाद हो जाने के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पर मु0अ0स0-161/2025 अन्तर्गत धारा 115(2), 352, 191 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में थाना आदपुर पुलिस द्वारा निवारक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में नमोघाट थाना आदमपुर से दिनांक 30.10.25 पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-
1- प्रशांत उर्फ विपिन कुमार पुत्र राजदुलार निवासी ग्राम डैनी थाना लार देवरिया उम्र 32 वर्ष ।
2- अशिफ सरफुद्दीन शाह पुत्र शरफुद्दीन निवासी जे 4/100 हंसतल्ले थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी उम्र 31 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक- दिनांक 30.10.2025 को, स्थान-नमो घाट थाना आदमपुर से पर थाना आदमपुर
वाराणसी।
आपराधिक इतिहास - मु0अ0स0- 161/2025 अन्तर्गत धारा 115 (2), 352,191 (2) बीएनएस थाना आदमपुर कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. विमल कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 अंकित कुमार राय थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र कुमार यादव थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत कार्यशालाओं का आयोजन कर आमजन को किया गया जागरूक
वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा नमो घाट पर गाडी खडी करने को लेकर विवाद करने वाले 2 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया
