•   Monday, 19 Jan, 2026
During night patrolling by Jaitpura police station Varanasi one accused was arrested while breaking an ATM machine with the intention of theft.

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान 1 नफर अभियुक्त चोरी की नियत से ATM मशीन तोड़ते हुए गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान 1 नफर अभियुक्त चोरी की नियत से ATM मशीन तोड़ते हुए गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान पहड़िया स्थित HDFC ATM पर संदिग्धता परिलक्षित होने पर पुलिस टीम HDFC ATM के अन्दर गयी तो एक संदिग्ध युवक प्रतीक कुमार सिंह पुत्र शैलेन्द्र कुमार सिंह नि० म० नं0 D 65/110 A1 मिश्रिरपुरा लहरतारा वाराणसी उम्र 29 वर्ष लोहे की मोटी लम्बी पत्तीनुमा राड से ATM मशीन तोड़ता हुआ पाया गया, तोड़ने का कारण पूछने पर रुपये चुराने का उद्देश्य बताया, जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 18/01/2026 को नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना जैतपुरा पर मु0अ0सं0-0017/2026 धारा 305 (e), 324(5), 62 B.N.S में अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण - दिनांक 18/01/2026 को थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा गश्त किया जा रहा था। गश्त के दौरान

थाना जैतपुरा पुलिस टीम को पहड़िया स्थित HDFC ATM पर एक व्यक्ति की संदिग्धता परिलक्षित होने पर ATM में जाकर देखा गया तो उक्त व्यक्ति लोहे की मोटी लम्बी पत्तीनुमा राड से ATM मशीन तोड़ता हुआ पाया गया। 
तोड़ने का कारण पूछने पर रुपये चुराने का उद्देश्य बताया, जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 18/01/2026 को नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- प्रतीक कुमार सिंह पुत्र शैलेन्द्र कुमार सिंह नि० म० नं0 D 65/110 A1 मिश्रिरपुरा लहरतारा वाराणसी उम्र 29 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक- 18.01.2026 को, स्थान- पहड़िया स्थित HDFC ATM के अन्दर से।

बरामदगी का विवरण- 01 यू आकार का लोहा लम्बाई लगभग 1.5 फीट।

संबंधित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-017/2026 धारा 305 (e), 324 (5), 62 B.N.S थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष थाना जैतपुरा, कमिश्ररेट वाराणसी।

2. उ0नि0 कमल सिंह, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी

3. का0 नवीन कुमार कुशवाहा, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

4. का0 विरेन्द्र सरोज थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अजीत सेठ..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)