•   Monday, 19 Jan, 2026
Free eye health camp organized at Varanasi Sarnath Zoo

वाराणसी सारनाथ चिड़ियाघर मे निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी सारनाथ चिड़ियाघर मे निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

दिनांक-20.01.2026 को वाराणसी जनपद के सारनाथ सारनाथ चिड़ियाघर में आर0जे0 शंकरा आई0 हॉस्पिटल, वाराणसी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ उनके परिवारजनों के ऑखों की जॉच हेतु निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

इस पहल के माध्यम से आर0जे0 शंकरा आई0 हॉस्पिटल के मेडिकल टीम द्वारा अपवर्तक त्रुटि, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और आंखों से संबंधित अन्य सामान्य समस्याओं जैसी स्थितियों का पता लगाने के लिए व्यापक आधुनिक तकनिकी के माध्यम से आंखों की जांच करेगी, साथ ही आवश्यक पड़ने पर उचित सलाह भी देगी। 

शिविर में जॉच के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति के ऑखों का आपरेशन एवं कोई गम्भीर समस्या आती है तो उन्हे उचित सलाह दी जायेगी। 

इस शिविर का लाभ लेने हेतु चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों या वाराणसी जनपद वासी दिनांक-20.01.2026 को प्रातः 10ः00 बजे से अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा ले। नेत्र स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डा0 रवि कुमार सिंह वन संरक्षक, वाराणसी वृत्त, वाराणसी के समस्त डी0एफ0ओ0 व वन रेन्जर की उपस्थिति में समय 11ः00 बजे किया जायेगा।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)