•   Tuesday, 20 Jan, 2026
In a minor dispute in Nevada Sundarpur area of ​​Chitaipur police station area of ​​Varanasi a driver was murdered by slitting his throat panic prevailed in the entire area.

वाराणसी थाना चितईपुर क्षेत्र के नेवादा सुंदरपुर इलाके में मामूली विवाद में चालक का गला रेत कर हत्या पूरे इलाके में दहशत व्याप्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चितईपुर क्षेत्र के नेवादा सुंदरपुर इलाके में एक मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी वारदात में बदल गई।

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक और एक युवक के बीच हुए विवाद के दौरान आरोपी युवक ने पेपर काटने वाले ब्लेड से ऑटो चालक का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। 

सूचना मिलते ही चितईपुर थाना पुलिस के साथ आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। 

वारदात की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी क्राइम सरवण टी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान नेवादा सुंदरपुर निवासी विवेक के रूप में हुई है, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो अचानक हिंसक हो गया और आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच के बाद ही घटना के सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)