मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के दृष्टिगत निर्धारित विभागीय कार्य योजना/कैलेण्डर के अनुसार कार्य/कार्यक्रम सम्पादित करते हुए मिशन शक्ति फेज-5.0 के द्वितीय चरण


मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के दृष्टिगत निर्धारित विभागीय कार्य योजना/कैलेण्डर के अनुसार कार्य/कार्यक्रम सम्पादित करते हुए मिशन शक्ति फेज-5.0 के द्वितीय चरण
के अनुसार ग्राम/वार्ड/न्याय पंचायत में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान भिन्न-भिन्न स्थानों पर जनचौपाल लगाकर बालिकाओं/महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन तथा सशक्तीकरण हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से समझाते हुए (help line no 1090, 1098, 1076,1930, 100, 112, 102,181) उ0प्र0 शासन व उ0प्र0 पुलिस के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं एवं प्रबन्धों की विशेष जानकारी दी गई।
बीट पुलिस अधिकारी द्वारा ग्राम/वार्ड/न्याय पंचायतों का भ्रमणः-
‘‘मिशन शक्ति’’ (फेज-5.0) के द्वितीय चरण में कमिश्नरेट वाराणसी के 195 बीट पुलिस कर्मियों द्वारा ग्राम/वार्ड/न्याय पंचायत में 78 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 2473 महिलाओं/बालिकाओं को भारत सरकार द्वारा संचालित सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं व हेल्प लाइनों से सम्बन्धित जानकारी देते हुए महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा 2722 प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित कर जागरूक किया गया तथा महिलाओं/बालिकाओं द्वारा मौके पर 39 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए 13 के विरुद्ध धारा 126/135/170 बीएनएस, 05 के विरुद्ध धारा 129 बीएनएस की कार्यवाही की कार्यवाही करते हुए 10 अभियोग पंजीकृत कर 11 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा की गयी कृत कार्यवाहीः-
कमिश्नरेट वाराणसी की एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा स्कूल, कालेज, पार्क, भीड-भाड़ वाले 173 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 3354 व्यक्तियों को चेक कर 1052 व्यक्तियों को कठोर चेतवानी देते हुए 28 के विरूद्व धारा 126/135/170 बीएनएस एवं 09 के विरूद्व धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही करते हुए 06 अभियोग पंजीकृत कर 11 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
नियम विरूद्व चार पहिया वाहनों की चेंकिंग एवं कृत कार्यवाहीः-
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 172 स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए 1765 वाहनों को चेक कर 770 वाहनों का चालान किया गया 63 वाहनों से काली फिल्म हटवाई गयी, 06 वाहनों से हूटर, हटवाया गया, 05 वाहनों से बत्ती हटवाई गयी, 05 वाहनों पर लिखे शासकीय व जाति सूचक शब्द हटाये गये तथा 19 वाहनों को सीज किया गया, तथा 325 वाहन स्वामी को कठोर चेतावनी दी गयी।
स्टंटबाजी करने वालों के विरूद्व मौके पर की गयी कृत कार्यवाहीः-
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 93 स्थानों पर गहनता से चेकिंग करते हुए 1159 वाहनों को चेक कर 47 वाहनों का चालान कर 07 वाहनों को सीज करते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत 01 शोहदे को थाना भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार । मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के क्रम में, थाना भेलूपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए महिला सुरक्षा केंद्र थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांकः-09/10/2025 को सार्वजनिक स्थल पर अश्लील शब्दो/गीत को गाने वाले 01 शोहदे को मु0अ0सं0- 0393/2025 अन्तर्गत धारा- 296 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत थाना चौबेपुर, पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा लड़की को अथक परिश्रम एवं लग्न से जरिये सर्विलांस के माध्यम से कडोदरा,सूरत (गुजरात) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा गंगा नदी में कूदने वाली महिला को बचाकर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया दिनांकः- 09/10/2025 को थाना भेलूपुर मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा अस्सी घाट पर गंगा नदी में छलांग लगाती महिला पर गयी जिसे पीछे से आवाज देकर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु वह नही रुकी मौके पर थाना भेलूपुर मिशन शक्ति टीम द्वारा नाविकों की सहायता से उक्त महिला को सकुशल पानी से बाहर निकालवाया गया और परिजनों को सूचित कर महिला को समझा बुझाकर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के दृष्टिगत निर्धारित विभागीय कार्य योजना/कैलेण्डर के अनुसार कार्य/कार्यक्रम सम्पादित करते हुए मिशन शक्ति फेज-5.0 के द्वितीय चरण

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया, सम्बन्धित को दिए दिशा निर्देश
