पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया, सम्बन्धित को दिए दिशा निर्देश


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया, सम्बन्धित को दिए दिशा निर्देश
“त्यौहारों में बढ़ते आवागमन को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है। यातायात नियमों का उल्लंघन या अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही” - पुलिस आयुक्त
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा जेपी मेहता चौराहा, सेंट्रल जेल तिराहा, वरुणा पुल, इंग्लिशिया लाइन तिराहा, रथयात्रा, मलदहिया एवं कलक्ट्रेट चौराहे का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया ।
शहर में तीन सवारी, काली फिल्म लगी गाड़ियाँ, बिना नम्बर प्लेट वाले वाहन, सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया ।
इस अभियान में राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी, ट्रैफिक पुलिस सहित पूरी पुलिस टीम ने प्रमुख मार्गों और अति-व्यस्त चौराहों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की गई ।
फुलवरिया रोड, जेल रोड एवं रोडवेज क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क की गई गाड़ियों, स्टैंड के बजाय सड़क पर खड़ी सरकारी बसों, ट्रेवलर, बिक्री हेतु खड़ी वाहन के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए ।
नो-इंट्री समय में मालवाहक के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
* सुगम यातायात व्यवस्था एवं अतिक्रमण नियंत्रण:-*
• नो-पार्किंग क्षेत्रों में किसी भी वाहन की पार्किंग वर्जित होगी।
• व्यवसायिक दृष्टि से सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाएगा, अन्यथा विधिक कार्यवाही होगी।
• शहर में यू-टर्न, वन-वे एवं बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।
* अभियान की मुख्य कार्यवाहियाँ:-*
• तीन सवारी, काली फिल्म लगी गाड़ियाँ, बिना नम्बर प्लेट वाले वाहन तथा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
• अभियान के दौरान 464 वाहनों का चालान, 26 वाहनों को सीज, कुल ₹6,19,200 का जुर्माना व 55 काली फिल्म युक्त वाहनों पर कार्यवाही की गई, साथ ही अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
• फुलवरिया रोड, जेल रोड व रोडवेज क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए ट्रेवलर, सेल हेतु खड़ी गाड़ियाँ तथा सरकारी बसों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश ।
• नो-इंट्री समय में मालवाहक व टूरिस्ट बसों के शहर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश।
आज दिनांक 09.10.2025 को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत तीन सवारी, काली फिल्म लगी, बिना नम्बर प्लेट वाले वाहन तथा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 464 वाहनों का चालान, 26 वाहनों को सीज कर ₹6,19,200 का जुर्माना वसूल किया गया तथा 55 काली फिल्म युक्त वाहनों पर कार्यवाही की गई, साथ ही अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अभियोग भी पंजीकृत किया गया। पुलिस आयुक्त महोदय ने फुलवरिया रोड, जेल रोड व रोडवेज क्षेत्र का निरीक्षण कर अवैध पार्किंग, सड़क किनारे खड़ी बसों व वाहनों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। नो-इंट्री समय में मालवाहक व टूरिस्ट बसों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ ही यातायात सुगमता, यू-टर्न, वन-वे और बैरिकेडिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए । अभियान के दौरान राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व ट्रैफिक पुलिस की टीमों द्वारा प्रमुख मार्गों व व्यस्त चौराहों पर कार्यवाही की गई ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के दृष्टिगत निर्धारित विभागीय कार्य योजना/कैलेण्डर के अनुसार कार्य/कार्यक्रम सम्पादित करते हुए मिशन शक्ति फेज-5.0 के द्वितीय चरण

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया, सम्बन्धित को दिए दिशा निर्देश
