•   Friday, 10 Oct, 2025
Khaki uniform takes the form of God in Lucknow people say Lucknow police did a commendable job

लखनऊ में खाकी वर्दी ने लिया ईश्वर का रूप, जनता कह रही लखनऊ पुलिस ने किया सराहनीय कार्य

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लखनऊ मेडिकल कॉलेज में बहुत इमरजेंसी पेशेंट जो कैंसर पीड़ित है जो  मेडिकल कॉलेज चाइल्ड डिपार्टमेंट में बच्चा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है लखनऊ बच्चे का नाम शांतनु दीक्षित जिसकी उम्र लगभग 11 वर्ष है कैंसर से पीड़ित है बिना बाप का बच्चा है जिसके पिता की मृत्यु एक रोड एक्सीडेंट में हो गई थी और उसकी माता अकेली अपने बच्चे की देखभाल कर रही है की किसी तरह से उसका बच्चा बच जाए सीतापुर से आई यह महिला अपने बच्चों के लिए ब्लड अरेंज करने में लोगों से गुजारिश कर रही थी पर लखनऊ  में उसका कोई रिश्तेदार ना होने के कारण वह वहां रो रही थी और लोगों के हाथ पैर जोड़ रही थी तभी एक फरिश्ता इंसान ने मोहम्मदी ब्लड फाउंडेशन नंबर उस महिला को दिया महिला ने मोहम्मदी फाउंडेशन से संपर्क किया और मोहम्मदी व्हाट्सएप ग्रुप पर मेरे पास मैसेज आया क्योंकि हम भी रक्तदान करते हैं एक यूनिट ब्लड के लिए पर हम तो 20 से 25 दिन पहले एक कैंसर पेशेंट 27 वर्षीय रामबाबू को हमने रक्तदान कर दिया था इसलिए हमने अपने मीडिया ग्रुप पर मैसेज चला दिया और कुछ देर के बाद एक फरिश्ता बने इंसान की कॉल आई और उन्होंने मुझसे कहा मैं Si जितेंद्र सिंह डीजीपी ऑफिस से बोल रहा हूं आपने एक यूनिट ब्लड की रिक्वायरमेंट डाली है कैंसर पेशेंट के लिए आप परेशान ना हो हम आपको अभी 1 यूनिट ब्लड अरेंज कर देते हैं और कुछ 45 मिनट के बाद जितेंद्र सिंह जी ने एक यूनिट ब्लड अरेंज करवा दिया उस कैंसर पेशेंट को और उसकी माता ने मोहम्मदी फाउंडेशन और जितेंद्र सिंह जी का शुक्रिया अदा किया और बच्चे की माता ने कहा मोहम्मदी फाउंडेशन बिना किसी भेदभाव के बिना धर्म पूछे बहुत ही ने काम किया है मेरे बच्चे के लिए ब्लड अरेंज करवाया और बोली मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हमारे देश में भाईचारा बना रहे अमन चैन बरकरार रहे साथ ही साथ आज जितेंद्र भाई ने लखनऊ में चार लोगों को और ब्लड अरेंज कराया ऐसे देवता इंसान को हर कोई को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए और मैं तो डिपार्टमेंट से उनके लिए गुजारिश करता हूं ऐसे देवता प्रकार Si जितेंद्र सिंह को सम्मानित किया जाए विभाग द्वारा जो ऐसे नेक काम को बढ़ चढ़कर करते हैं 

रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)