लखनऊ में खाकी वर्दी ने लिया ईश्वर का रूप, जनता कह रही लखनऊ पुलिस ने किया सराहनीय कार्य


लखनऊ मेडिकल कॉलेज में बहुत इमरजेंसी पेशेंट जो कैंसर पीड़ित है जो मेडिकल कॉलेज चाइल्ड डिपार्टमेंट में बच्चा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है लखनऊ बच्चे का नाम शांतनु दीक्षित जिसकी उम्र लगभग 11 वर्ष है कैंसर से पीड़ित है बिना बाप का बच्चा है जिसके पिता की मृत्यु एक रोड एक्सीडेंट में हो गई थी और उसकी माता अकेली अपने बच्चे की देखभाल कर रही है की किसी तरह से उसका बच्चा बच जाए सीतापुर से आई यह महिला अपने बच्चों के लिए ब्लड अरेंज करने में लोगों से गुजारिश कर रही थी पर लखनऊ में उसका कोई रिश्तेदार ना होने के कारण वह वहां रो रही थी और लोगों के हाथ पैर जोड़ रही थी तभी एक फरिश्ता इंसान ने मोहम्मदी ब्लड फाउंडेशन नंबर उस महिला को दिया महिला ने मोहम्मदी फाउंडेशन से संपर्क किया और मोहम्मदी व्हाट्सएप ग्रुप पर मेरे पास मैसेज आया क्योंकि हम भी रक्तदान करते हैं एक यूनिट ब्लड के लिए पर हम तो 20 से 25 दिन पहले एक कैंसर पेशेंट 27 वर्षीय रामबाबू को हमने रक्तदान कर दिया था इसलिए हमने अपने मीडिया ग्रुप पर मैसेज चला दिया और कुछ देर के बाद एक फरिश्ता बने इंसान की कॉल आई और उन्होंने मुझसे कहा मैं Si जितेंद्र सिंह डीजीपी ऑफिस से बोल रहा हूं आपने एक यूनिट ब्लड की रिक्वायरमेंट डाली है कैंसर पेशेंट के लिए आप परेशान ना हो हम आपको अभी 1 यूनिट ब्लड अरेंज कर देते हैं और कुछ 45 मिनट के बाद जितेंद्र सिंह जी ने एक यूनिट ब्लड अरेंज करवा दिया उस कैंसर पेशेंट को और उसकी माता ने मोहम्मदी फाउंडेशन और जितेंद्र सिंह जी का शुक्रिया अदा किया और बच्चे की माता ने कहा मोहम्मदी फाउंडेशन बिना किसी भेदभाव के बिना धर्म पूछे बहुत ही ने काम किया है मेरे बच्चे के लिए ब्लड अरेंज करवाया और बोली मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हमारे देश में भाईचारा बना रहे अमन चैन बरकरार रहे साथ ही साथ आज जितेंद्र भाई ने लखनऊ में चार लोगों को और ब्लड अरेंज कराया ऐसे देवता इंसान को हर कोई को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए और मैं तो डिपार्टमेंट से उनके लिए गुजारिश करता हूं ऐसे देवता प्रकार Si जितेंद्र सिंह को सम्मानित किया जाए विभाग द्वारा जो ऐसे नेक काम को बढ़ चढ़कर करते हैं
रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ