लखनऊ गोमतीनगर पुलिस की गिरफ्त में आईं छह महिला गैंग की सदस्य, ई-रिक्शा में सवार होकर महिला सवारियों से बहला फुसलाकर लूटती थीं जेवर
लखनऊ गोमतीनगर पुलिस की गिरफ्त में आईं छह महिला गैंग की सदस्य, ई-रिक्शा में सवार होकर महिला सवारियों से बहला फुसलाकर लूटती थीं जेवर
हाव-भाव जबरदस्त, लेकिन कारनामा लूटपाट करना, लूट के कीमती जेवरात बरामद...
राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा में सवारी बनकर महिलाओं से लूटपाट करने वाले लुटेरी गैंग का गोमतीनगर पुलिस ने शुक्रवार को भंडाफोड़ किया है। अब पुलिस ने कई खुलासा किया, लेकिन इनमें एक भी पुरुष नहीं बल्कि आधा दर्जन महिलाएं हैं, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले से आकर बे धड़क होकर लूटपाट करतीं थीं। पुलिस को इनके पास से तीन चेन, एक माला व 13,000/- रुपए की नकदी बरामद किया। महिला उपनिरीक्षक गुरू प्रीत कौर के मुताबिक उन्हें कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि महिलाओं का एक ऐसा गिरोह है जो पूर्वी जोन में ई-रिक्शा में सवारी बनकर बैठकर महिला सवारियों को अपने जाल में फंसाकर जेवर लूट कर फरार हो जाती हैं। *इस सूचना पर चौकी प्रभारी हुसड़िया महिला गुरू प्रीत कौर ने* महिला टीम के साथ उन्हें दबोचने के लिए जाल बिछाया तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूटपाट करने वाली महिलाएं फिर किसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दर्जन भर से अधिक महिला पुलिसकर्मियों ने घेरेबंदी कर छह महिलाओं को दबोचा लिया।
पकड़ी गई गैंग में जनपद चंदौली निवासी ज्योति, जनपद चंदौली निवासी माला, चंदौली निवासी जनपद अर्चना, मऊ निवासी लक्ष्मी, जनपद चंदौली निवासी नीतू व जनपद गाजीपुर निवासी वंदना शामिल थे। पकड़ी गईं महिलाओं ने पूछताछ में गोमतीनगर, चिनहट व विभूतिखंड क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी....
