•   Saturday, 27 Dec, 2025
Three cow smugglers arrested by the police team of Chaubeypur police station Varanasi. A total of 8 live cattle 2 Android mobile phones and the vehicle used in the crime were recovered from their possession.

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 3 नफ़र गौ-तस्कर गिरफ्तार,कब्जे से कुल 8 राशि जिन्दा गोवंश, 2 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 3 नफ़र गौ-तस्कर गिरफ्तार,कब्जे से कुल 8 राशि जिन्दा गोवंश, 2 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 01 पिकअप वाहन में कुछ गोवंशों को अवैध रूप से लादकर वध करने हेतु ले जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25.12.2025 को समय करीब 18.15 बजे 03 नफ़र अभियुक्तगण 01. धर्मराज यादव उर्फ प्रमोद यादव पुत्र शिव बहादुर यादव निवासी ग्राम लाक्षाग्रह थाना हंडिया जनपद प्रयागराज 02. आनंद तिवारी पुत्र रामपूजन तिवारी निवासी ग्राम लाक्षाग्रह थाना हंडिया जनपद प्रयागराज 03. महिप मिश्रा पुत्र स्व० रमाकांत मिश्रा निवासी ग्राम राजगढ़ थाना नगर कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ को रिंग रोड संदहा से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से कुल 08 राशि जिन्दा गोवंश 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा 793/2025 धारा 325, 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी0एन0एस0, 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. धर्मराज यादव उर्फ प्रमोद यादव पुत्र शिव बहादुर यादव निवासी ग्राम लाक्षाग्रह थाना हंडिया जनपद प्रयागराज

उम्र करीब 21 वर्ष ।

2. आनंद तिवारी पुत्र रामपूजन तिवारी निवासी ग्राम लाक्षाग्रह थाना हंडिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष ।

3. महिप मिश्रा पुत्र स्व० रमाकांत मिश्रा निवासी ग्राम राजगढ़ थाना नगर कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

कुल 08 राशि जिन्दा गोवंश (03 गाय व 05 साड़), 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा मैक्स गाड़ी रजि०नं0 UP 70 MT 1285 बरामद ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

रिंग रोड संदहा से, दिनांक 25.12.2025 को समय करीब 18.15 बजे ।

आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 793/2025 धारा 325, 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340 (2) बी0एन0एस0, 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पलिस टीम का विवरणः-

1. उ0नि0 विकास मौर्या थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 अनुराग कुमार तिवारी थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 अपराजित सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

4. हे0का0 सुरेन्द्र यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

5. हे0का0 अखिलेश यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

6. हे0का0 रमाकान्त यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 अशोक यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

8. का0 बीर बहादुर राम थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- अवधेश जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)