•   Saturday, 01 Nov, 2025
One lost mobile phone was safely recovered by the Cholapur police station of Varanasi through the CE

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए 1 अदद मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर उसके मालिक/स्वामी को सुपुर्द किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए 1 अदद मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर उसके मालिक/स्वामी को सुपुर्द किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं तलाश गुमशुदा व्यक्ति/वस्तु की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व मे, प्रभारी निरीक्षक थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी की टीम को CEIR पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गुम हुए 01 अदद मोबाइल फोन को बरामद कर आज दिनांक-31.10.2025 को उपरोक्त गुम हुए मोबाईल फोन Realme RMX3943 को उसके मालिक/स्वामिनी को थाना चोलापुर पर बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया।

वर्तमान परिपेक्ष्य में मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी थाने पर मोबाइल बिल के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं तथा https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने गुम हुये मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिससे गुम हुये मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी सम्बन्धित शिकायतकर्ता व सम्बन्धित थाना को CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी।

बरामदगी का विवरण-

गुम हुआ 01 अदद मोबाईल फोन (Realme RMX3943) बरामद ।

बरामद करने वाली टीम-

1- म0उ0नि0 स्वाती पाण्डेय थाना चोलापुर कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)