•   Tuesday, 20 Jan, 2026
One warrantee arrested by Jaitpura police station Varanasi

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी गिरफ्तार 

 पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना जैतपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना जैतपुरा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.01.2026 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में मा० न्यायालय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय वाराणसी द्वारा भरण पोषण अदाय कराने के लिए रिकवरी वारण्ट अन्तर्गत धारा 128 सीआरपीसी वाद संख्या 1101/24 धारा 147 बीएनएसएस में जारी N.B.W. से सम्बन्धित 01 वारण्टी रवि साहू पुत्र स्व० अशोक साहू निवासी म-नं0 जे0 24/74-1-3 मोहल्ला ख्वाजापुरा थाना जैतपुरा वाराणसी थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 34 वर्ष को उसके घर मोहल्ला ख्वाजापुरा में दबिश देकर नियमानुसार दिनांक 19/01/2026 को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगण का विवरणः अभि० रवि साहू पुत्र स्व० अशोक साहू निवासी म-नं0 जे0 24/74-1-3 मोहल्ला ख्वाजापुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 34 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 19/01/2026 को, स्थान- अभियुक्त उपरोक्त के निवास स्थान मोहल्ला

ख्वाजापुरा जैतपुरा वाराणसी से।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण :-

1. थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. म0उ0नि0 शालनी भारती, चौकी प्रभारी सरैया, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 का0 उत्तम सिंह, फैण्टम 25, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 सूरज कुमार, फैण्टम 25 थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अजीत सेठ..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)