•   Wednesday, 15 Oct, 2025
Police Commissioner Crime Commissionerate Varanasi Rajesh Kumar Singh along with Deputy Commissioner Assistant Police Commissioner Dr. Ishan Soni and Station Head Jaitpura along with police force did f

पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्नरेट वाराणसी राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल,सहायक पुलिस आयुक्त डा0 ईशान सोनी व थानाध्यक्ष जैतपुरा वृजेश मिश्रा द्वारा किया फुट पेट्रोलिंग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश मिलते ही पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्नरेट वाराणसी राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त काशी जोन  गौरव वंशवाल,सहायक पुलिस आयुक्त डा0 ईशान सोनी व थानाध्यक्ष जैतपुरा वृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में  मय पुलिस बल के साथ मिश्रित आवादी वाले क्षेत्र चौकाघाट,पानी टंकी रोड,चौकाघाट, काजीसदुल्लापुर, दोषीपुरा नवापुरा एवं स्टेशन तक फुट पेट्रोलिंग की गई, व आमजन मानस को सूचित किया गया कि दीपावली के पावन पर्व पर रोड़ पर किसी प्रकार अतिक्रमण न करें नही तो जैतपुरा पुलिस करेगी विधिसंगत कार्यवाही

वही चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे ने भी आमजनमानस से निवेदन किया कि दीपावली पर अपने बच्चों को ज्वलंतशील व बिस्फोटक आतिशबाजी से दूर रखें।

जैतपुरा इंस्पेक्टर को पुनः अतिक्रमण करने वाले को कार्यवाही सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

 
अपर पुलिस आयुक्त(अपराध),
कमिश्ननरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)