वाराणसी कोतवाली पलिस द्वारा आनलाईन Play bhagya Laxmi.in के माध्यम से आनलाईन जआ खेल रहे 05 जआरियों को किया गिरफ्तार, उनके कब्जे से कल 3440/- रूपये व 01 अदव एड्रायड मोबाइल फोन बरामद


वाराणसी कोतवाली पलिस द्वारा आनलाईन Play bhagya Laxmi.in के माध्यम से आनलाईन जआ खेल रहे 05 जआरियों को किया गिरफ्तार, उनके कब्जे से कल 3440/- रूपये व 01 अदव एड्रायड मोबाइल फोन बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु फलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में. अपर पुलिस उपायुक काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित बाड़ा नं0 05 में दिनांक 13.10.2025 को 05 नफर जुआरियों को Play bhagya Laxmi.In माध्यम से आनलाईन जुआ खेलते हुए मौके से पकड़ा गया, जिनके कब्जे से कुल 3440 रुपये तथा एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ। जा बरामदगी व गिस्तानी के आधार पर थाना कोतवाली में मु०अ०सं०- 208/2025, धारा- 13 सार्वजनिक हुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण:- दिनाक 13.08.2025 को वाना कोतवाली पुलिरा विशेश्वरगंज तिराहे के पारा देखभाल क्षेत्र चेकिण संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि कुछ लोग बाड़ा नं0 05 के पास आनलाइन जुआ खेल रहे है। यदि शीघ्रता किया जाये तो मोबाइल सहित पकड़े जा सकते है मुखबिर ख़ास की इस सूचना पर पुलिस वाले मुखबिर खास को साथ लेकर बाड़ा न० 05 के पास पहुंचे कि मुखबिर खास ने बाड़ा नं0 05 में पेड़ के पास आढ़ में बैठे व्यक्तियों की तरफ इशारा करते हुये बताया कि यह बही लोग है जो मोबाइल का प्रयोग करते हुये आन लाइन जुआ खेल रहे है। पुलिस वाले बताये हुये उन व्यक्तियों वो तरफ बढ़े कि उक्त स्थान पर बैठे व्यक्ति मारने लगे कि हमराहियान की सहायता से घेर-धार कर पांचो व्यक्तियों को नियमानुसार पकड लिया गया। जिनके कब्जे से कुल 3440/- रुपये व एक अदद एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसके आधार पर थाना कोतवाली में मु०अ०स० 208/2025, थारा 13 सार्वजनिक जु अधिनियम पंजीकृत किया गया।
विवरण पूछताछ- निरपत्तारशुदा पाँचों व्यक्तियों से आनलाइन भाग्य लक्ष्मी पर जुआ खेलने व उनके पास से बरामद रूपयों के सम्बन्ध में पूछा गया तो पाँचो व्यक्तियों ने एक स्वर में बताया कि हम लोग गोबाईल मे आनलाईन Play bhagya Laxmi.in के माध्यम से आनलाईन जुआ खेल रहे थे तथा आप लोगों के द्वारा पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर बाता रहे है कि हम लोग गोबाईल के माध्यम से एक बार में बोली लगाने पर 120 का टिकट देते है तथा जिस व्यक्ति का टिकट खुलता है उसे 100 रुपये हम लोग देते है। हमसे गलती हो गयी हमें माफ कर दीजिये दुबारा ऐसी गलती नहीं होगी हमें जाने दीजिये।
पंजीकृत अभियोन का विवरण पु०स००- 208/2025, धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना
कोतवाली कमिश्ररेट याराणसी।
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण-
1. गोलू कोहार पुत्र स्व० बसंत कोहार पता मुकीमगंज मच्छदरी बाना आदमुपर वाराणसी उम्र 25 वर्ष।
2. मुश्ताक अहमद पुत्र स्व० मुख्तार अहमद पता-ए 33/65 ओमकारेवर थाना आदनपुर वारापासी, उम्र-65 वर्ष।
3. राजेन्द्र वासवान पुत्र नंदू पासवान मूल यता कान्छा चड्डी राजपुर थाना राजपुर जिला काना झारखण्ड ब वर्तमान पता- हीरा हिन्दू होटल विशेश्वरगंज थाना कोतवाली वाराणसी उम्र- 50 वर्ष
शिवम वर्मा पुत्र विजय वर्मा पत्ता के 27/8 सत्म्या गली चौखंभा थाना कोतवाली बातमी उम्र 35 वर्ष।
5. मनोज कुमार पुत्र चिल्लू राम निवासी के 1/85 गायघाट थाना कोतवाली वाराणसी उम्र-50 वर्ष।
गिरफ्तारी बरामदगी का दिनांक व स्थान दिनाक- 13.10.2025, स्थान। बाढा नं0 05 विशेश्वरगंज धाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।
विवरण बरामदगीः-
बरामदगी नगद 3440/- रुपये
2. 01 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह, थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।
2. उ०नि० प्रित तिवारी, चौली प्रभारी अगियाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
उ०नि० अजित सिंह, चौकी प्रभारी गायघाट आना कोतवाली, कपि बारी।
उपनि० राहुल गुना थाना कोतवाली, कमिध वाराणसी।
उ.नि. हिमांशु कुमार, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया रोल
6. का। अखिलेश कुमार, थाना कोतवाली, कमि वाराणसी।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन
कमिश्ररेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्नरेट वाराणसी राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल,सहायक पुलिस आयुक्त डा0 ईशान सोनी व थानाध्यक्ष जैतपुरा वृजेश मिश्रा द्वारा किया फुट पेट्रोलिंग

वाराणसी थाना सिगरा कैंट रोडवेज के बाहर 11 क्विंटल चांदी बरामद, दो गिरफ्तार 1.85 करोड़ की खेप से वाराणसी स्वर्ण व्यवसायों में मचा हड़कंप
