वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा वांछित चोर गिरफ्तार, चोरी का सीसीटीवी कैमरा बरामद
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा वांछित चोर गिरफ्तार, चोरी का सीसीटीवी कैमरा बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार थाना चेतगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 262/2025, धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मनोज कन्नौजिया पुत्र सीरन कन्नौजिया निवासी सी 13/158 लहंगपुरा औरंगाबाद थाना चेतगंज जनपद वाराणसी को बकरामंडी जाने वाले रास्ते के पास से दिनांक 15.11.2025 को समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी गया सीसीटीवी कैमरा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चेतगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 14.11.2025 को वादी मुकदमा द्वारा के द्वारा घर के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरा के चोरी हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-262/2025, धारा- 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
विवरण पूछताछ- अभियुक्त मनोज कन्नौजिया पुत्र सीरन कन्नौजिया निवासी सी 13/158 लहंगपुरा औरंगाबाद थाना चेतगंज जनपद वाराणसी द्वारा पूछताछ में अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए अपनी गलती की बार बार माफी मांगते हुए भविष्य में दोबारा ऐसा कोई गलत काम न करने की बात कह रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. मनोज कन्नौजिया पुत्र सीरन कन्नौजिया निवासी सी 13/158 लहंगपुरा औरंगाबाद थाना चेतगंज जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
एक अदद सीसीटीवी कैमरा।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान स्थान बकरामंडी जाने वाले मार्ग के पास से, समय 12.30 बजे, दिनांक 15.11.2025
आपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0-262/2025 धारा 303(2), 317 (2) बीएनएस थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 रवि सिंह थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 कमलेश यादव थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस ने नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर शादी के लिए भगा ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
