पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्री कुम्भा महादेव मंदिर का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्री कुम्भा महादेव मंदिर का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
1. पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्री कुम्भा महादेव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
2. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सोशल मीडिया पर मंदिर को AI जनरेटेड फोटो के माध्यम से ध्वस्त दिखाया गया, जिससे जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया।
3. भ्रामक AI जनरेटेड फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले कुल 8 आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
4. पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को अपना पक्ष रखने हेतु विधिसम्मत प्रक्रिया के अंतर्गत तीन दिवस का समय प्रदान किया गया है, जिससे निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके।
5. सोशल मीडिया सेल द्वारा भ्रामक पोस्ट पर 24x7 रखी जा रही है निरंतर निगरानी।
6. पुलिस आयुक्त द्वारा अपील की गई कि AI जनरेटेड अथवा किसी भी संदिग्ध वीडियो, फोटो या सूचना को बिना सत्यापन सोशल मीडिया पर साझा न करें ।
7. वाराणसी पुलिस नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए पुनः अपील करती है कि शांति, सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सक्रिय सहयोग करें।
आज दिनांक 19-01-2026 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्री कुम्भा महादेव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सोशल मीडिया पर मंदिर को AI जनरेटेड फोटो के माध्यम से ध्वस्त दर्शाया गया, जो भ्रामक, असत्य एवं जनभावनाओं को आहत करने वाला प्रयास था।
इस गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे भ्रामक AI जनरेटेड फोटो को प्रसारित करने वाले कुल 08 आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी आरोपियों को विधिसम्मत प्रक्रिया के अंतर्गत अपना पक्ष रखने हेतु 03 दिवस का समय प्रदान किया गया है।
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में सोशल मीडिया सेल द्वारा भ्रामक पोस्ट पर चौबीसों घंटे सतत एवं प्रभावी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस आयुक्त द्वारा आम जनमानस से स्पष्ट अपील की गई है कि किसी भी AI जनरेटेड, संदिग्ध अथवा अप्रमाणित वीडियो, फोटो या सूचना को बिना सत्यापन सोशल मीडिया पर साझा न करें।
वाराणसी पुलिस नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए शांति, सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सक्रिय सहयोग करने की पुनः अपील करती है।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी., एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा व संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्री कुम्भा महादेव मंदिर का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
