•   Thursday, 30 Oct, 2025
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal has suspended Mahila Police Station in

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा महिला थाना प्रभारी श्रीमती सुमित्रा देवी एवं महिला आरक्षी अर्चना राय को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा महिला थाना प्रभारी श्रीमती सुमित्रा देवी एवं महिला आरक्षी अर्चना राय को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

आज दिनांक 17.10.2025 को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए एण्टी करप्शन वाराणसी यूनिट द्वारा महिला थाना प्रभारी श्रीमती सुमित्रा देवी एवं महिला आरक्षी अर्चना राय को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार की गई । पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा महिला थाना प्रभारी श्रीमती सुमित्रा देवी एवं महिला आरक्षी अर्चना राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया । 

उक्त दोनों कर्मियों पर आरोप था कि उन्होंने महिला थाना में पंजीकृत एक अभियोग में प्रतिवादी का नाम विवेचना से हटाने के लिए धनराशि की मांग की थी । 

एण्टी करप्शन टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों को रिश्वत की राशि प्राप्त करते समय पकड़ा गया । इस गंभीर कृत्य को संज्ञान में लेते हुए पुलिस आयुक्त ने तत्काल निलंबन के साथ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं । उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता के किसी भी मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी तथा पुलिस की निष्पक्ष और पारदर्शी छवि को हर हाल में बरकरार रखा जाएगा ।

 

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)