पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा समीक्षा गोष्ठी कर सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, मिशन शक्ति एवं अपराध नियंत्रण को लेकर दिये गये सख्त दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा समीक्षा गोष्ठी कर सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, मिशन शक्ति एवं अपराध नियंत्रण को लेकर दिये गये सख्त दिशा-निर्देश
1. सड़क दुर्घटना -
कोहरे की स्थिति में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, अवैध कट तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए गए।
एनएचआई से समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान चलाते हुए सभी वाहनों के आगे व पीछे अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
एनएचआई एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर क्रेन एवं एम्बुलेंस को सदैव तैयार अवस्था में रखने के निर्देश दिए गए, जिससे दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान किया जा सके।
ओवरस्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन संचालन तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
2. यातायात व्यवस्था -
परिवहन विभाग के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए डग्गामार वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि अवैध परिवहन पर रोक लगे एवं सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ किया जा सके।
सड़क के किनारे पटरियों पर अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों, ठेलों एवं अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को तत्काल हटवाने हेतु निर्देश दिए गए।
जनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का प्रारंभ कर जागरूक करने हेतु निर्देश दिए।
स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस, परमिट, चालक लाइसेंस, स्पीड गवर्नर एवं अन्य सुरक्षा मानकों की सघन जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।
3. मिशन शक्ति केन्द्र -
कमिश्नरेट वाराणसी में समस्त मिशन शक्ति केन्द्रों की मरम्मत हेतु प्रत्येक सर्किल को 1-1 लाख रुपये आवंटित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मिशन शक्ति से जुड़े मामलों की नियमित समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण एवं प्रभावी फॉलोअप सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
4. CM Dashboard -
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित समस्त सूचकों की नियमित समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए लंबित जघन्य अपराधों एवं गैंगस्टर एक्ट से संबंधित विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
एनडीपीएस, जुआ अधिनियम, पशु तस्करी, कफ सिरप जैसे गंभीर अभियोगों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके फाइनेंसियल फ्लो का अवलोकन करते हुए संगठित अपराध नेक्सस का पर्दाफाश करने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा प्रयुक्त वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
डैशबोर्ड से प्राप्त फीडबैक का गहन विश्लेषण कर प्रणालीगत सुधार, उत्तरदायित्व निर्धारण तथा सेवा वितरण में सुधार के माध्यम से जनविश्वास को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया।
5. ऑपरेशन टॉर्च -
"ऑपरेशन टॉर्च" के तहत झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में निवासरत संदिग्ध व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
6. लाउडस्पीकर -
ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के दृष्टिगत उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने तथा आवश्यकतानुसार लाउडस्पीकर जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
लाउडस्पीकर से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर प्रभावी कार्रवाई किया जाए।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय पर समीक्षा गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा अपराध नियंत्रण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कोहरे की स्थिति में सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध, अवैध कट बंद कराने, एनएचआई से समन्वय कर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने तथा क्रेन व एम्बुलेंस को तैयार अवस्था में रखने के निर्देश दिए गए।
यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने, सड़क सुरक्षा माह के आयोजन तथा स्कूली वाहनों की सघन फिटनेस जांच पर जोर दिया गया।
मिशन शक्ति केन्द्रों की मरम्मत हेतु प्रत्येक सर्किल को धनराशि आवंटन तथा संबंधित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत लंबित मामलों की समयबद्ध विवेचना, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, संगठित अपराध नेक्सस के पर्दाफाश करने हेतु निर्देशित किया गया।
ऑपरेशन टॉर्च के तहत संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन तथा लाउडस्पीकर के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देकर जनसुरक्षा एवं जनविश्वास को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
उक्त के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया सेल पुलिस आयुक्त, वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतिबंधित अवैध चाइनीज/नायलान मांझा वजन 28.300 किलोग्राम के साथ 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
