वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 2 नफर अभियुक्तगण को ताश के 52 पत्ते व जुए में प्रयुक्त 2150 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 2 नफर अभियुक्तगण को ताश के 52 पत्ते व जुए में प्रयुक्त 2150 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी / लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे "आपरेशन चक्रव्यूह" अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ताश के 52 पत्तों से जुआ खेलते हुए 02 नफर अभियुक्तगण को जुए में प्रयुक्त 2,150 रुपये के साथ उँचवाघाट वरुणा कारिडोर के किनारे से दिनांक 21/12/2025 को समय करीब 19:20 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण - दिनांक 21/12/2025 को थाना जैतपुरा पुलिस आगामी नववर्ष व क्रिसमस त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र
में शान्ति व्यवस्था, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे की मुखबिर से सूचना मिली की उँचवाघाट वरुणा कारिडोर के किनारे कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपयों की हार जीत का जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर ताश के 52 पत्तों से जुआ खेलते हुए 02 नफर अभियुक्तगण को जुए में प्रयुक्त 2,150 रुपये व 52 ताश के पत्ते की एक गड्डी के साथ उँचवाघाट वरुणा कारिडोर के किनारे से दिनांक 21/12/2025 को सायं समय करीब 19:20 बजे अन्तर्गत धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का विवरण-
1. नीरज पुत्र शंकर निवासी A40/2 अमरपुर थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष।
2. जमाल अहमद पुत्र मोइनुद्दीन निवासी J35/46 मोमीनपुरा नक्खीघाट, थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक- 21/12/2025, स्थान- उँचवाघाट वरुणा कारिडोर के किनारे से।
बरामद का विवरण- खुले 52 पत्ते की 01 गड्डी (जुआ में प्रयुक्त) व कुल 2,150 रुपये।
सम्बन्धित अभियोग- मु0अ0सं0 325/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 उ0नि0 सत्यदेव, चौकी प्रभारी सरैया, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
3. का0 नृपेन्द्र कुमार, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
4. का0 इंदल, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
5. कां0 रिंकू, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतिबंधित अवैध चाइनीज/नायलान मांझा वजन 28.300 किलोग्राम के साथ 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
