•   Thursday, 30 Oct, 2025
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal inspected the security arrangements of

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मां अन्नपूर्णा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया सुदृढ़ पुलिस प्रबंध हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मां अन्नपूर्णा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया सुदृढ़ पुलिस प्रबंध हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए

पुलिस आयुक्त द्वारा अन्नपूर्णा मंदिर के महन्त शंकरपुरी महाराज जी से संवाद कर मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं भीड़ नियंत्रण के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । 

पुलिस आयुक्त द्वारा अन्नपूर्णा मंदिर का भ्रमण कर मंदिर की सुरक्षा, बैरिकेडिंग, पार्किंग तथा भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया ।

दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी प्वाइंट्स का निरीक्षण कर तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने, एकल मार्ग पर सुचारू आवाजाही बनाए रखने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए ।

पुलिस आयुक्त द्वारा महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संवेदनशील स्थानों पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती तथा इंटेलिजेंस यूनिट को सक्रिय रखकर संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।

व्यापारियों से संवाद कर दुकानों, सर्राफा प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित किया गया।

आज दिनांक 17.10.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मां अन्नपूर्णा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सुदृढ़ पुलिस प्रबंध हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। 

इस दौरान उन्होंने महन्त शंकरपुरी महाराज जी से संवाद कर मंदिर परिसर की सुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं भीड़ नियंत्रण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की । पुलिस आयुक्त ने मंदिर परिसर, बैरिकेडिंग, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं का स्थल निरीक्षण कर तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने तथा एकल मार्ग पर सुचारू आवाजाही बनाए रखने के निर्देश दिए। 

उन्होंने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संवेदनशील स्थानों पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती एवं इंटेलिजेंस यूनिट को सक्रिय रखकर संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए । 

साथ ही, व्यापारियों से संवाद कर दुकानों एवं सर्राफा प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित किया, ताकि मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके । 

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसबल मौजूद रहे । 

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)