•   Sunday, 05 Oct, 2025
The accused who had killed her own husband by hitting him on the head with an iron rod was arrested by the Sigra police station in Varanasi along with the murder weapon the iron rod

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा स्वंय के पति को लोहे के बट्टे से सिर पर प्रहार करके हत्या करने वाली अभियुक्ता को मय आला कत्ल लोहे का बट्टे के साथ किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा स्वंय के पति को लोहे के बट्टे से सिर पर प्रहार करके हत्या करने वाली अभियुक्ता को मय आला कत्ल लोहे का बट्टे के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0389/2025 धारा 103 (1) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्ता उम्र 35 वर्ष को आन्ध्रापुल के उस पार मीट मार्केट से आगे सड़क के किनारे थाना कैन्ट क्षेत्र से दिनांक 04/10/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः दिनांक 03/10/2025 को आवेदिका द्वारा इस आशय का लिखित सूचना दिया गया कि आवेदिका के भाई की मृत्यु हो गयी है जब आवेदिका मौके पर आयी तो देखी कि उसके भाई की किसी के द्वारा हत्या कर दी गयी है मौके पर खून फैला हुआ है जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मु0अ0सं0-0389/2025 धारा- 103 (1) बीएनएस में अभियोग दर्ज है।

पूछताछ अभियुक्ताः- अभियुक्ता से पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बता रही है कि मेरी शादी मृतक से वर्ष

2014 में मुस्लिम रिति -रिवाज से सम्पन्न हुई थी मेरे दो बच्चे क्रमशः एक लड़की उम्र 08 वर्ष व लड़का उम्र 05 वर्ष का है मेरे पति शराबी, नशेड़ी थे शादी के बाद से ही मुझे प्रताड़ित करता था आये दिन शराब पीकर मेरे साथ गाली - गलौज करता था तथा जब मेरे बच्चे हुए तो उन्हें भी मारना पीटना शुरू कर दिया। नौकरी में होने के बावजूद भी मेरी तथा मेरे बच्चों की देखभाल अथवा परवाह नहीं करता था किसी चीज को मांगने पर मारपीट, गाली-गलौज करता था और अपने परिवार तथा रिश्तेदारों के सामने और भी जलील करता था मैं किसी तरह से तिल- तिल कर जिन्दगी जी रही थी और अब मुझे लगने लगा था कि यह किसी भी समय मुझे तथा मेरे बच्चों को मार देगा। फिर मैने दिनांक 01/02.10.2025 की रात्रि में जब वह आगे वाले कमरे में रात में नशे में आकर सो गया तो मेरे दोनों बच्चे पीछे वाले कमरे में सो रहे थे तभी मैने लोहे के बट्टे से उसके सिर पर प्रहार किया तो पहली बार वह उठकर फिर से गाली गलौज देना शुरू कर दिया और धमकी देने लगा कि अगर बच गया तो तुमको और तुम्हारे बच्चों को मार डालूंगा। इसी जुनून में मैंने लगातार उसके सर पर लोहे के बट्टे प्रहार करती रही। जब वह बिस्तर पर गिर गया तो शरीर के अन्य भांगो पर भी लोहे के बट्टे से चोट पहुँचाया ताकि वह जिन्दा न बचे। इन्हीं सब बातों की वजह से मैने अपने पति को जान से मार दी हूँ। जिस लोहें के बट्टे से मैने अपने पति की हत्या की है उसे मैने हत्या के बाद दीवार में बनी आलमारी जिसमें लकड़ी का पल्ला लगा हुआ है नीचे वाले खाने में छिपाकर रख दी हूँ। अभियुक्ता की निशानदेही पर आला कत्ल लोहे का बट्टा (खल के साथ प्रयोग किया जाने वाला) बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-01 अभियुक्ता उम्र 35 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः आन्ध्रापुल के उस पार मीट मार्केट से आगे सड़क के किनारे थाना कैन्ट क्षेत्र से दिनांक 04/10/2025 को।

बरामदगी का विवरण-

01 अदद लोहे का बट्टा (बट्टा जो खल के साथ प्रयोग होता है)।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. संजय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे चौ०प्र० लल्लापुरा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. म0उ0नि0 कुसुम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. हे0का0 अनन्त कुमार, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. हे0का0 उमेश चन्द्र थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 आशीष, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 मन्तोष थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)