वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में 25,000/- रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त ईश्वर चन्द्र मौर्य गिरफ्तार


वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में 25,000/- रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त ईश्वर चन्द्र मौर्य गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0315/2024 धारा 420/406/467/468/471/504/506 भा०द० वि० थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से सम्बन्धित 25000/-रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त ईश्वर चन्द्र मौर्य पुत्र भानु प्रताप मौर्य निवासी मौर्या इलेक्ट्रानिक्स पहाड़ी थाना मण्डुवाडीह जिला वाराणसी को आज दिनांक-04.10.2025 को समय करीब 12.30 बजे दफ्फलपुर चौराहा थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- माननीय न्यायालय के 156 (3) सी०आर०पी०सी० के आदेश के अनुपालन में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक-23.10.2024 को विपक्षी ईश्वर चन्द्र मौर्य द्वारा वादी को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ले लेने व नियुक्ति पत्र मांगने पर कूट रचित फर्जी नियुक्ति पत्र बना कर देने तथा पैसा मांगने पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना रोहनिया में मु0अ0सं0-315/2024 धारा 406/420/467/468/471/504/506 भा०द०वि० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० नीरज कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
ईश्वर चन्द्र मौर्य पुत्र भानु प्रताप मौर्य निवासी मौर्या इलेक्ट्रानिक्स पहाड़ी थाना मण्डुवाडीह जिला वाराणसी, उम्र करीब 38 वर्ष ।
विवरण पूछताछ- अभियुक्त ईश्वर चन्द्र मौर्य ने पूछताछ करने पर बताया कि लगभग 03 वर्ष पूर्व मैंने एक लड़के को नौकरी दिलाने का वादा किया था तथा उसे विश्वास में लेकर मैंने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भारतीय मानव विकास स्वास्थ्य संस्थान का बना कर उससे 330000/- रुपया लिया था। जब उस लड़के को फर्जीवाड़े का ज्ञान हुआ तो उस ने कोर्ट के माध्यम से थाना रोहनियां पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया था और तब से में छिप-छिपा कर रहता था। आज मैं फिर पुलिस से बच कर घर से दूर जा रहा था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
दफ्फलपुर चौराहा थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से, दिनांक-04.10.2025 को समय करीब 12.30 बजे।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 0315/2024 धारा 420/406/467/468/471/504/506 भा०द०वि० थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना रोहनिया कमिश्ररेट वाराणसी।
2. उ0नि0 नीरज कुमार थाना रोहनिया कमिश्ररेट वाराणसी।
3. उ0नि0 दिनेश सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 रानू कुमार थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा व्हाट्सएप्प पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का फेसबुक रील भेजने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा स्वंय के पति को लोहे के बट्टे से सिर पर प्रहार करके हत्या करने वाली अभियुक्ता को मय आला कत्ल लोहे का बट्टे के साथ किया गिरफ्तार
